पाकिस्तान की आइएसआइ भी भगवान भोले की भक्त, मुख्यालय से आई तस्वीर ने चौकाया | jaipur

इंटेलिजेंस की टीम जयपुर न्यायालय से आरोपी विक्रम का तीन दिन का रिमांड मिलने के बाद बीकानेर लेकर गई है, जहां पर तस्दीक की जा रही है कि आरोपी ने सेना क्षेत्र की कौन-कौनसी फोटो व वीडियो बनाकर पाक महिला एजेंट को भेजे।
गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस इंटेलिजेंस ने बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में कैंटीन चलाने वाले विक्रम सिंह को भारतीय सेना की जासूसी करने व सामरिक क्षेत्र की फोटो पाक महिला एजेंट को भेजने के मामले में गिरफ्तार किया था। पाक महिला एजेंट ने आरोपी विक्रम को खुद की फोटो का एल्बम भेजने के साथ बग (मोबाइल हैक करने का सॉफ्टवेयर लिंक) भी वाट्सऐप पर भेजा था। एल्बम डाउनलोड करते समय बग उसके मोबाइल में इंस्टॉल हो गया और उसका मोबाइल आइएसआइ पाकिस्तान से संचालित कर रही थी।
राजस्थान पुलिस इंटेलिजेंस ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। इंटेलिजेंस ने पहली बार पकड़ा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पकड़े गए जासूस के मोबाइल में गोपनीय तरीके से हैक करने वाला बग (सॉफ्टवेयर लिंक) भी इंस्टॉल कर दिया था। पाक महिला एजेंट ने हुस्न में दीवाना हुए कैंटीन संचालक विक्रम सिंह ने उससे उसकी फोटो मंगवाई। पाक महिला एजेंट ने खुद की कई फोटो व अश्लील वीडियो के साथ गोपनीय तरीके से बग (मोबाइल हैक करने का सॉफ्टवेयर लिंक) भी वाट्सऐप पर भेजा। जासूसी में गिरफ्तार आरोपी विक्रम ने पाक महिला एजेंट की भेजी फोटो व वीडियो को डाउनलोड किया, वैसे ही बग उसके मोबाइल में इंस्टॉल हो गया। इसके बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई आरोपी विक्रम के मोबाइल को पाकिस्तान से सीधे ऑपरेट कर रही थी।