Sports
IPL 2024: Royal Challengers से हट जाएगा Bangalore का नाम? फ्रेंचाइजी ने दिया संकेत | royal challengers bangalore is likely to cange name before ipl 2024

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 Tickets: इस दिन से खरीद सकेंगे भारत-पाक मुकाबले की टिकट, जानें सबसे सस्ती कीमत कन्नड अभिनेता प्रशांत शेट्टी, जिन्हें ऋषभ शेट्टी के नाम से जाना जाता है. उन्होंने RCB द्वारा डाली गई वीडियो में ऐसा कुछ किया है जिससे लग रहा है कि अब RCB के नाम से Bangalore नाम हट जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 12 मार्च को सोशल मीडिया पर एक वीडियो रिलीज की, जिसमें तीन घोड़े दिख रहे हैं और उन पर अलग अलग रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लिखा हुआ है. शेट्टी बैंगलोर नाम वाले घोड़े को वहां से हटा देते हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर आरसीबी के नाम को बदलने की खबर तेज हो गई है.
दिल्ली और पंजाब का भी बदल चुका है नाम इससे पहले दिल्ली और पंजाब की फ्रेंचाईजी भी अपना अपना नाम बदल चुकी हैं. ये तीनों वही टीमें हैं, जो पहले सीजन से लगातार आईपीएल खेल रही हैं और कभी इन्हें सस्पेंड भी नहीं होना पड़ा लेकिन आज तक यह टीमें खिताब नहीं जीत पाई हैं. पंजाब किंग्स का नाम पहले किंग्स 11 पंजाब था तो दिल्ली कैपिटल्स का पुराना नाम दिल्ली डेयरडेविल्स था. दोनों टीमों ने जगह के नाम से कोई छेड़छाड़ नहीं की लेकिन बैंगलोर शहर के नाम में बदलाव कर सकती है.
इस वजह से बदल सकता है RCB का नाम माना जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम में से बैंगलोर को हटाकर बेंगलुरु किया जा सकता है. इसके पीछे की वजह शहर का नया नाम बताया जा रहा है. अगर ऐसा हुआ तो टीम को शॉर्ट नाम तो आरसीबी ही रहेगा लेकिन बैंगलोर की जगह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हो जाएगा.