Sports
IPL 2024 Schedule BCCI plans to hold Indian Premier League from March | IPL 2024 Schedule: 22 मार्च से 26 मई के बीच खेली जाएगी लीग, BCCI जल्द जारी करेगा आधिकारिक शेड्यूल

नई दिल्लीPublished: Jan 22, 2024 09:42:19 am
डबल्यूपीएल के मुकाबले फरवरी के अंत से शुरू होकर मार्च मध्य तक खेले जाएंगे। इसके बाद 22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज़ होगा। डबल्यूपीएल के मुकाबले जहां केवल दो वेन्यू पर होंगे। वहीं आईपीएल के मैच एक दर्जन शहरों में आयोजित होंगे।
Indian Premier League 2024 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत मार्च के अंत में हो सकती है। वैसे तो यह टूर्नामेंट हर साल अप्रैल और मई के महीने में खेला जाता है। लेकिन लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस साल यह लीग पहले शुरू हो सकती है। क्रीकबज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल आईपीएल 22 मार्च से 26 मई के बीच खेला जा सकता है। हालांकि इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अबतक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।