IPL 2025: अभिषेक शर्मा ने उतारा पंजाब किंग्स का भूत, 245 रन बनाकर इतरा रहे थे कप्तान श्रेयस, फिर आया पंजाबी मुंडा और…

Last Updated:April 12, 2025, 22:59 IST
PBKS vs SRH IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स मैच में रनों का तूफान आया. इस तूफानी मैच में अभिषेक शर्मा ने महज 40 गेंद में शतक ठोक दिया.
PBKS vs SRH IPL 2025: अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 40 गेंद में शतक ठोक दिया.
हाइलाइट्स
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स मैच में आया रनों का तूफान.पंजाब किंग्स ने एसआरएच के खिलाफ खड़ा किया 245 रन का पहाड़.एसआरएच के पंजाबी मुंडे अभिषेक शर्मा ने ठोका 40 गेंद में शतक.
नई दिल्ली. टी20 मैच में 245 रन का स्कोर बनाकर कोई भी टीम इतरा सकती है. इसीलिए अगर पंजाब किंग्स ऐसा कर रही थी तो कोई हैरानी की बात नहीं. तब किसे पता था कि सनराइसर्ज हैदराबाद के ओपनर पंजाब किंग्स पर कहर बनकर टूटने वाले हैं. आईपीएल 2025 के जिस मुकाबले में कुछ देर पहले 36 गेंद में 82 रन बनाकर इतरा रहे थे, उसी में अभिषेक शर्मा ने 40 गेंद में शतक ठोक दिया.
आईपीएल 2025 में शनिवार को दो मैच खेले गए. पहले मैच में लखनऊ सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराया. इसके बाद पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मुकाबला हुआ. इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 245 रन का पहाड़काय स्कोर खड़ा कयिा. पंजाब के लिए उसके कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे अधिक 82 रन (36 गेंद, 6 चौके, 6 छक्के) बनाए.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 12, 2025, 22:59 IST
homecricket
अभिषेक शर्मा ने उतारा पंजाब किंग्स का भूत, 245 रन बनाकर इतरा रही थी टीम…