आईपीएल 2025: अजामतुल्लाह उमरजई व्यक्तिगत कारणों से पंजाब किंग्स से देर से जुड़ेंगे

Last Updated:March 17, 2025, 21:28 IST
IPL 2025: अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजामतुल्लाह उमरजई व्यक्तिगत कारणों से 22 मार्च से शुरू होने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी टीम पंजाब किंग्स से देर से जुड़ पाएंगे.
पंजाब किंग्स को ज्वाइन करने वाला था ये खतरनाक खिलाड़ी.
हाइलाइट्स
अजामतुल्लाह उमरजई व्यक्तिगत कारणों से टीम से देर से जुड़ेंगे.पंजाब किंग्स का पहला मैच 25 मार्च को गुजरात टाइटंस से होगा.उमरजई को आईपीएल 2025 ऑक्शन में 2.40 करोड़ में खरीदा गया.
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (Indian Premier League 2025) 22 मार्च से शुरू हो रहा है. पंजाब किंग्स को अपना पहला मैच 25 मार्च को खेलना है जो कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ है. अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजामतुल्लाह उमरजई व्यक्तिगत कारणों से 22 मार्च से शुरू होने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी टीम पंजाब किंग्स से देर से जुड़ पाएंगे.
आईपीएल के एक सूत्र ने कहा,‘‘उमरजई के घर में कुछ समस्या है. वह मई तक भारत में रहेंगे. लेकिन वह टीम के साथ कुछ दिन बाद जुड़ेंगे. टीम के अन्य विदेशी खिलाड़ी आज से पहुंचना शुरू हो गए हैं.’’ इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने सोमवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं जो अभी तक टीम से नहीं जुड़े हैं. रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे सहित अन्य सभी यहां पहुंच गए हैं. नाथन जल्द ही टीम में शामिल होंगे.’’
19831 रन, 53 शतक, 6 डबल सेंचुरी… IPL में क्यों नहीं खेलता ये क्रिकेटर, दांव लगाने से डरती है फ्रेंचाइजी
गुजरात टाइटंस में कप्तान शुभमन गिल रविवार रात टीम में शामिल हो गए, जबकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स के आने का इंतजार है. एक सूत्र ने कहा, ‘‘ग्लेन कल तक टीम से जुड़ जाएंगे.’’ पंजाब किंग्स के विदेशी खिलाड़ी सोमवार से आ रहे हैं लेकिन आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर उमरजई 20 मई को ही टीम से जुड़ पाएंगे. पंजाब किंग्स की टीम सत्र का अपना पहला मैच 25 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी.
बता दें कि अजामतुल्लाह उमरजई को आईपीएल 2025 के ऑक्शन में 2.40 करोड़ रुपए में खरीदा गया है. उनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ था. अफगानिस्तान के इस पेसर ने चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 3 मैचों में कुल 7 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने 20 के औसत से रन दिए थे जबकि 6.72 की इकॉनमी से बॉलिंग की थी. अब देखना होगा कि आईपीएल में वे कैसा परफॉर्म करते हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 17, 2025, 21:28 IST
homecricket
पंजाब किंग्स को ज्वाइन करने वाला था ये खतरनाक खिलाड़ी, घर में हो गई प्रॉब्लम