IPL 2025: बुमराह-रितुराज- जाडेजा की बल्ले बल्ले, रोहित को मिली संजीवनी, धोनी की धमक हुई कम, मुंबई और चेन्नई ने दिखाया पुराने चेहरों पर भरोसा
नई दिल्ली. पिछले दो तीन सालों में मुंबई का प्रदर्शन आईपीएल में बेहद निराशाजनर रहा था पर इसका बहुत ज्यादा असर रिटेन हुए खिलाड़ियो की लिस्ट पर बिल्कुल नहीं पड़ा है. मुंबई फ्रेचाइजी ने अपने पुराने बड़े चेहरो पर ही भरोसा जताया बस थोड़ा माथापच्ची रोहित शर्मा के नाम को लेकर जरूर हुई. मुंबई ने जिस तरह से ईशान किशन को रिलीज कर दिया उससे सबको हैरानी हुई. जसप्रीत बुमराह को रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर 1 पर रखा गया.
चेन्नई सुपर किंग्स में रिटेन किए जानें वालों की लिस्ट में भी कोई चौंकाने वाला नाम नहीं है. रिटेन रिए गए खिलाड़ियो की लिस्ट अगर आप ध्यान से देखेंगे तो साफ पता चल जाएगा कि इस नामों के पीछे धोनी का ही दिमाग है. चेन्नई ने जिस तरह से खिलाड़ी रिटेन किए उससे एक बात तो साफ है कि टीम मैनेजमेंट भविषय को भी उतना है ध्यान में रख रहा है जितना कि अनुभवी खिलाड़ियो का. तिलक वर्मा को रिटेन करके मुंबई इंडियंस ने भविष्य की तरफ इशारा भी कर दिया है.
मुंबई के पांच महारथी
4 टाइटल जीत चुकी मुंबई इंडियंस का पिछला सीजन खराब रहा था। टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी थी। फ्रेंचाइजी ने कप्तान हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार, रोहित और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को इसलिए रिटेन किया क्योंकि वो एक और सीजन वर्ल्ड कप विजेताओ के साथ खेलना चाहते है. रिटेन किए गए पांच कैप्ड खिलाड़ियो में 4 वर्ल्ड कप विजेता है. जैसा कि पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि सबसे ज्यादा पैसे 18 करोड़ बुमराह के खाते में गए ,सूर्याकुमार को 16.5 करोड़ और इतने ही रकम में पूर्व मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को रिटेन किया गया .तिलक वर्मा को 8 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया. रोहित और ईशान के बीच में किसको चुना जाए इस पर काफी माथापच्ची हुई पर अंत में बाजी रोहित के हाथ लगी.
चेन्नई के चैंपियन
5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स 5 प्लेयर्स को रिटेन किया है, इनमें पूर्व कप्तान एमएस धोनी, कप्तान ऋतुराज गायकवाड, रवींद्र जाडेजा, शिवम दुबे और श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीश पथिराना के नाम हैं। धोनी को बतौर अनकैप्ड प्लेयर 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया है। रिटेंशन के लिए फ्रेंचाइजी ने रितुराज गायकवाड़ को 18 करोड़ रुपए , रवींद्र जाडेजा को भी 18 करोड़ रुपए शिवम दुबे 12 करोड़ और मथीश पथिराना को 13 करोड़ मिले. टीम मैनेजमेंट में रचिन रवींद्र, महेश तीक्षणा और डेवॉन कॉनवे के नामों पर भी जमकर चर्चा हुई .
Tags: Chennai super kings, Hardik Pandya, M s dhoni, Mumbai indians, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 17:49 IST