IPL 2025: अब 17 साल का बैटर कर सकता है चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए डेब्यू, वैभव सूर्यवंशी का ओपनिंग पार्टनर…

Last Updated:April 19, 2025, 22:48 IST
IPL 2025 CSK vs MI: चेन्नई सुपरकिंग्स का आईपीएल में अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस से है. सीएसके कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने की बात कही है.
चेन्नई सुपरकिंग्स का आईपीएल में अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस से है.
नई दिल्ली. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें यह रिकॉर्ड बनाने का मौका राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स मैच में मिला. यह रिकॉर्ड बनने के बाद वैभव सूर्यवंशी के ओपनिंग पार्टनर आयुष म्हात्रे का सपना भी सच हो सकता है. आयुष म्हात्रे 17 साल की उम्र में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अपना पहला आईपीएल मैच खेल सकते हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने यह संकेत दिए हैं. उन्होंने शनिवार को कहा कि अगर अगले दो मैच योजना के अनुसार नहीं होते हैं तो टीम अनुभवी खिलाड़ियों की जगह नए चेहरों को लाने में संकोच नहीं करेगी.
चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल पॉइंट टेबल में 7 मैचों में दो जीतकर आखिरी पायदान पर है. उसका आठवां मुकाबला रविवार को मुंबई इंडियंस से होना है. इस मैच से एक दिन पहले टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, ‘यह (हमारे लिए) एक नाजुक दौर है. हम अपने खिलाड़ियों को लय हासिल करने के लिए अधिक समय देने और बेहतर रिजल्ट के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. दुर्भाग्य से, हम जिस स्थिति में हैं, उसमें हमारे पास धैर्य रखने के लिए समय नहीं है. दूसरी ओर, हम जादुई फॉर्मूला खोजने की कोशिश में लगातार बदलाव नहीं करना चाहते हैंं.’
सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आगे कहा, ‘हम इस सीजन के साथ थोड़ा आगे की ओर भी देख रहे हैं. हम भविष्य के लिए खिलाड़ी तैयार करना चाहते है. अगले कुछ मैचों में अगर चीजें ठीक नहीं रहीं तो नए खिलाड़ी मैदान में दिख सकते है.’ स्टीफन फ्लेमिंग ने टीम द्वारा आजमाए जाने वाले किसी खिलाड़ी का नाम लिए बिना कहा कि टीम की मौजूदा स्थिति सभी खिलाड़ी जगह बनाने की दौड़ में है.
माना जा रहा है कि अगर सीएसके युवाओं को मौका देती है इस रेस में आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस सबसे आगे रहेंगे. 17 साल के आयुष भारत की अंडर-19 टीम से खेल चुके हैं. मुंबई के लिए भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. दक्षिण अफ्रीका के ‘बेबी एबी’ कहे जाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस को भी मौका मिल सकता है. डेवाल्ड ब्रेविस को मैदान के चारों ओर शॉट लगाने की क्षमता के कारण बेबी एबी डिविलियर्स का जाता है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 19, 2025, 22:48 IST
homecricket
17 साल का बैटर कर सकता है डेब्यू, सीएसके दे सकती है मौका, वैभव का पार्टनर…



