IPL 2025: धोनी के 5 फैसलों से जीती चेन्नई सुपरकिंग्स, प्लेइंग XI, बॉलिंग चेंज, डीआरएस और फिर तूफानी बैटिंग…

Last Updated:April 14, 2025, 23:50 IST
IPL 2025 CSK vs LSG: चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल में लगातार 5 हार के बाद जीत की राह पर लौट आई है. उसने सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स को उसके घर में हराकर अपने फैंस को जश्न का मौका दे दिया.
IPL 2025: एमएस धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत की राह पर वापसी करा दी है. (PTI)
हाइलाइट्स
चेन्नई सुपरकिंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को हराया.यह सुपरकिंग्स की लगातार 5 हार के बाद पहली जीत है.सीएसके ने अब आईपीएल 2025 में दो मैच जीत लिए हैं.
नई दिल्ली. आईपीएल में लगातार 5 हार का अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) जीत की राह पर लौट आई है. उसे विजयपथ पर लौटाने में कप्तान एमएस धोनी का अहम रोल रहा, जिन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले ही अपने तेवर दिखा दिए थे. एमएस धोनी ने मैच से पहले प्लेइंग इलेवन में दो चौंकाने वाले बदलाव कर दिखाया कि वे बतौर कप्तान बड़े फैसले लेने को तैयार हैं. इसके बाद बॉलिंग चेंज में धोनी का जादू दिखा. डीआरएस पर विकेट लेने पर तो उनका जैसे कॉपीराइट है. और अंत में जिसकी पूरी दुनिया दीवानी है और वह है माही मार रहा है.. धोनी ने आखिरी ओवरों में तूफानी बैटिंग कर सीएसके की जीत सुनिश्चित की. चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत में 5 बातें निर्णायक साबित हुईं.
1. रविचंद्रन अश्विन को बाहर बैठायाचेन्नई सुपरकिंग्स ने लखनऊ सुपरकिंग्स के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए. कप्तान एमएस धोनी ने टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया. उन्होंने इन दो बड़े नाम की जगह 20 साल के शेख रशीद और जैमी ओवर्टन को मौका दिया.
2. युवा शेख रशीद को मौका देना धोनी ने 20 वर्षीय शेख रशीद को मौका दिया और उन्होंने इसे दोनों हाथों से लपका. आंध्र प्रदेश के इस बैटर ने 19 गेंद में 27 रन बनाए. शेख रशीद की इस पारी ने चेन्नई सुपरकिंग्स को वह शुरुआत दी जो किसी भी टीम को लक्ष्य का पीछा करते हुए चाहिए होती है. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके लगाए.
3. रवींद्र जडेजा का जल्दी इस्तेमाल…एमएस धोनी ने रवींद्र जडेजा का पहले इस्तेमाल किया जो रंग लाया. जडेजा ने मिचेल मार्श और आयुष बडोनी के विकेट लिए. जडेजा का बॉलिंग एनालिसिस 3-0-24-2 रहा.
4. डीआरएस से लिया निकलस का विकेटआईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप होल्डर निकलस पूरन का विकेट भले ही कागजों में अंशुल कांबोज के नाम दर्ज हो लेकिन इसे हासिल करने में एमएस धोनी का बड़ा रोल रहा. निकलस पूरन के खिलाफ अंपायर ने एलबीडब्ल्यू की अपील खारिज कर दी थी. माही को यह कबूल नहीं था. उन्होंने डीआरएस लिया और निकलस पूरन एलबीडब्ल्यू करार दिए गा.
5. एमएस धोनी की बेहतरीन पारीएमएस धोनी ने बतौर कप्तान बेहतरीन फैसले लेने के साथ-साथ शानदार बैटिंग भी की. उन्होंने 11 गेंद में 1 छक्के और 4 चौके की मदद से नाबाद 26 रन बनाए. धोनी जब बैटिंग करने आए तो चेन्नई सुपरकिंग्स 111 रन पर 5 विकेट गंवा चुका था. तब मैच फिफ्टी-फिफ्टी लग रहा था क्योंकि लखनऊ को अगर जीत के लिए 5 विकेट चाहिए थे तो चेन्नई को 30 गेंद में 55 रन. धोनी ने विजय शंकर (43) के साथ मिलकर इस समीकरण को अपने पक्ष में कर लिया.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 14, 2025, 23:50 IST
homecricket
धोनी के 5 फैसलों से जीती चेन्नई, प्लेइंग XI, बॉलिंग चेंज, DRS और फिर…