IPL 2025: नहीं पता कि हमने क्या गलत किया… जीती बाजी हारने के बाद युवा कप्तान के उड़े होश

Last Updated:April 20, 2025, 01:44 IST
IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की टीम लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ आखिरी ओवर में 9 रन भी नहीं बना पाई. इस तरह उसके हाथ से जीती बाजी छिटक गई. लखनऊ सुपरजायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हराया. 
लखनऊ सुपरजायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हराया. (PTI)
हाइलाइट्स
राजस्थान रॉयल्स आखिरी ओवर में 9 रन नहीं बना सकी.लखनऊ सुपरजायंट्स ने राजस्थान को 2 रन से हराया.प्लेयर ऑफ द मैच आवेश खान ने 3 विकेट लेकर पलटा मैच.
जयपुर. आईपीएल 2025 के शनिवार के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथ से जीती बाजी छिटक गई. आखिरी ओवर शुरू होने से पहले उसके 6 विकेट बाकी थे. इसके बावजूद वह इस ओवर में 9 रन नहीं बना पाई. लखनऊ सुपरजायंट्स ने उसे 2 रन से हराया. हार के बाद कप्तान रियान पराग ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि टीम ने क्या गलत किया. 23 साल के रियान पराग ने नियमित कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने की वजह से इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाली.
लखनऊ सुपरजायंट्स के 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर यशस्वी जायसवाल की 74 रन की पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम एक समय बेहद मजबूत स्थिति में थी. उसने 2 विकेट पर 156 रन बना लिए थे. लेकिन आवेश खान (37 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने वह लड़खड़ा गई और पांच विकेट पर 178 रन ही बना सकी.
आवेश खान ने 18वें ओवर में यशस्वी जायसवाल और रियान पराग दोनों को आउट करके मैच का रुख सुपरजायंट्स के पक्ष में मोड़ा. इसके बाद उन्होंने आखिरी ओवर में शिमरन हेटमायर को भी आउट किया. रियान ने मैच के बाद कहा, ‘भावनाओं को व्यक्त करना वाकई मुश्किल है. पता नहीं हमने क्या गलत किया. हम 18वें या 19वें ओवर तक मैच में बने हुए थे. मुझे नहीं पता. मैं खुद को दोषी मानता हूं. हमें 19वें ओवर में ही मैच खत्म कर देना चाहिए था. हमें एकजुट होकर खेलना होगा.’
रियान पराग ने कहा कि लखनऊ सुपरजायंट्स की पारी का आखिरी ओवर दुर्भाग्यपूर्ण था जिसमें 27 रन बने. पराग ने कहा, ‘आखिरी ओवर दुर्भाग्यपूर्ण था. मुझे लगा कि हम उन्हें 165-170 पर रोक सकते थे. हमने 20 रन अधिक दे दिए लेकिन हमें इसके बावजूद लक्ष्य को हासिल करना चाहिए था.’ राजस्थान रॉयल्स की यह टूर्नामेंट में छठी हार है. वह आईपीएल 2025 में सबसे अधिक मैच हारने वाली टीम बन गई है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 20, 2025, 01:44 IST
homecricket
IPL: नहीं पता कि हमने क्या गलत किया… जीती बाजी हारने से कप्तान के उड़े होश



