IPL 2025: आधा आईपीएल बाकी, पर चेन्नई सुपरकिंग्स का सफर हो गया खत्म! रोहित ने धोनी की विदाई पर लगाई मुहर

Last Updated:April 20, 2025, 22:50 IST
IPL 2025: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के धागे खोल दिए. रोहित शर्मा की टीम एमआई ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी.
IPL 2025: एमएस धोनी और रोहित शर्मा एकदूसरे को बधाई देते हुए.(PTI)
हाइलाइट्स
5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया.यह आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की चौथी जीत है.यह आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स की छठी हार है.
नई दिल्ली. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को धोकर रख दिया. रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 9 विकेट से हराया. मुंबई इंडियंस ने इसके साथ ही जीत की हैट्रिक बना ली. यह एमएस धोनी की टीम सीएसके की आईपीएल 2025 में छठी हार है. इस हार के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है. अगर-मगर का समीकरण या कोई चमत्कार ही उसे खिताबी रेस में बचाए रख सकती है.
मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराने के साथ ही पॉइंट टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है. उसके 4 जीत से 8 अंक हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 8 मैचों में से सिर्फ 2 जीत सकी है. वह 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में 10वें यानी आखिरी नंबर पर है. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के भी 4-4 अंक हैं, लेकिन बेहतर रनरेट के चलते ये दोनों टीमें सीएसके से बाहर हैं. सीएसके अगर अब अपने बाकी बचे 6 मैच जीत ले तब उसके 16 अंक होंगे. अगर वह एक भी मैच हार जाए तो 14 अंक से आगे नहीं बढ़ पाएगी. आईपीएल का इतिहास बताता है कि 14 अंक के साथ कोई भी टीम अपने दम पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाती. उसे इसके लिए दूसरी टीमों की हार-जीत के समीकरण पर निर्भर रहना पड़ता है. चेन्नई सुपरकिंग्स की इस हार से कप्तान एमएस धोनी का एक और खिताब जीतने का सपना भी लगभग टूट गया है. धोनी जिस अंदाज में खेल रहे हैं, उससे यह तय है कि वे आईपीएल के अगले सीजन में खेलते नहीं दिखेंगे. कह सकते हैं कि रोहित शर्मा की तूफानी पारी ने एमएस धोनी की विदाई पर मुहर लगा दी है. अब बस औपचारिकता बाकी है.
रोहित-सूर्या की फिफ्टी से जीती मुंबईआईपीएल 2025 में रविवार को दो मुकाबले खेले गए. दिन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को हराया. इसके बाद मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को शिकस्त दी. चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 176 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की धमाकेदार बैटिंग के सामने चेन्नई का यह स्कोर बेहद छोटा साबित हुआ. मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी की बदौलत महज 15.4 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी 177 रन बना लिए. यह रोहित शर्मा की आईपीएल 2025 में पहली फिफ्टी है.
रोहित-सूर्या की 114 रन की साझेदारीलक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने बेहतरीन शुरुआत की. रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन (24) ने पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की. यह मौजूदा सीजन में पहला मौका है जब मुंबई के ओपनर्स ने 50 रन से अधिक की साझेदारी की. रिकल्टन के आउट होने के बाद रोहित और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी जम गई. इन दोनों ने 114 रन की नाबाद साझेदारी की. रोहित शर्मा 45 गेंद में 76 रन बनाकर नाबाद रहे. सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंद में 68 रन की नाबाद पारी खेली.
17 साल के आयुष म्हात्रे की दमदार बैटिंग इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 176 रन बनाए. उसकी शुरुआत खराब रही और न्यूजीलैंड के ओपनर रचिन रवींद्र सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मैदान पर उतरे 17 साल के आयुष म्हात्रे. चेन्नई ने मुंबई के इस युवा को डेब्यू करने का मौका दिया. आयुष ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और 15 गेंद में 32 रन बना दिए. हालांकि, वे अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाए. चेन्नई सुपरकिंग्स ने आयुष और शेख रशीद (19) के विकेट क्रमश: 57 और 63 रन पर गंवाए.
जडेजा-दुबे की फिफ्टी, धोनी रहे फेलमहज 63 रन पर तीसरा विकेट गंवाने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को रवींद्र जडेजा (53) और शिवम दुबे (50) ने संभाला. इन दोनों की बैटिंग की वजह से ही चेन्नई की टीम 170 का स्कोर पार कर पाई. एमएस धोनी 6 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह ने की. उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 25 रन दिए और एमएस धोनी और शिवम दुबे का विकेट भी लिया.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 20, 2025, 22:50 IST
homecricket
आधा आईपीएल बाकी, पर चेन्नई सुपरकिंग्स का सफर खत्म! धोनी की विदाई पर लगी मुहर