IPL 2025: मुझे लगा कि हाथ टूट गया, तारे दिख गए थे… 15 मिनट में 3 विकेट लेकर पलटा मैच, पर नहीं मना सका जीत का जश्न

Last Updated:April 20, 2025, 06:07 IST
IPL 2025: आवेश खान ने राजस्थान रॉयल्स से तब जीत छीन ली जब वह इससे 25 रन दूर थी और उसके पास 18 गेंद व 8 विकेट बाकी थे. लेकिन आवेश इस जीत की खुशी नहीं मना पाए.
IPL 2025: लखनऊ सुपरजायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हराया. (PTI)
हाइलाइट्स
लखनऊ सुपरजायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हराया.LSG के पेसर आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी से पलटी बाजी.आखिरी ओवर में 9 रन नहीं बना सकी राजस्थान रॉयल्स की टीम.
नई दिल्ली. जब लखनऊ सुपरजायंट्स के कट्टर प्रशंसक भी जीत की उम्मीद छोड़ चुके थे तब आवेश खान सामने आए. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स से तब जीत छीन ली जब वह लक्ष्य के बेहद करीब थी. राजस्थान रॉयल्स को आखिरी 3 ओवर में जीतने के लिए सिर्फ 25 रन बनाने थे और उसके 8 विकेट बाकी थे. तभी आवेश खान आते हैं और अपने बाकी बचे दो ओवर में राजस्थान के 3 विकेट झटककर मैच अपनी टीम की झोली में डाल देते हैं. मगर अफसोस, वे इस जीत का जश्न नहीं मना पाते. बल्कि वे दर्द से छटपटाते टीम के डॉक्टर और फीजियो के पास भागते हैं. आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों हुआ.
18वें ओवर में दिया दोहरा झटका लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स के बीच शनिवार को जयपुर में मुकाबला हुआ. एलएसजी ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 180 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 17 ओवर में 2 विकेट पर 156 रन बना लिए थे. वह जीत से 25 रन दूर थी. तब लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत मध्य प्रदेश के पेसर आवेश खान को गेंद थमाते हैं. वे 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल और पांचवीं गेंद पर रियान पराग को चलता करते हैं.
20वें ओवर में भी लिया विकेट जब 20वां ओवर शुरू हुआ तो राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे और उसके 6 विकेट बाकी थे. इस बार आवेश खान 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर शिमरन हेटमायर को आउट करते हैं. आखिरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे और आवेश खान देते हैं सिर्फ एक रन. दरअसल, शुभम दुबे इस गेंद पर करारा प्रहार करते हैं, जो आवेश के दाएं हाथ से टकराती है. इस गेंद पर एक रन बनता है और लखनऊ दो रन से मैच जीत लेती है. लेकिन आवेश जीत का जश्न मनाने की बजाय दर्द से छटपटा रहे होते हैं.
मुझे मिचेल स्टार्क नहीं बनना है मैच के बाद आवेश खान को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने के लिए बुलाया जाता है. होस्ट उनसे पूछता है, हाथ कैसा है. आवेश जवाब देते हैं, ‘हाथ ठीक है. शुरू में मुझे लगा कि टूट गया है. वो कहते हैं ना कि तारे दिख गए. मुझे तो जश्न मनाने का मौका भी नहीं मिला.’ बेहतरीन यॉर्कर करने और मिचेल स्टार्क से तुलना पर आवेश खान ने कहा, ‘मुझे मिचेल स्टार्क नहीं बनना, मुझे आवेश खान ही बनना है.’
आखिरी ओवर में काफी समय लेने के सवाल पर आवेश खान कहते हैं, ‘ मैं बस स्पष्टता के साथ गेंदबाजी करना चाहता था और अपना समय लेना चाहता था. मैं अपनी यॉर्कर को सही तरीके से डालना चाहता था. मैं जानता था कि अगर पहली तीन गेंद पर बाउंड्री नहीं लगी तो मैच हमारा हो सकता है.’
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 20, 2025, 06:07 IST
homecricket
मुझे लगा कि हाथ टूट गया… 3 विकेट लेकर पलटा मैच, पर नहीं मना सका जीत का जश्न