एम्स में लापरवाही की हद… 80 साल के बुजुर्ग को बिना पूछे चढ़ा दिया खून, परिवार में मचा हड़कंप!

Last Updated:October 11, 2025, 04:35 IST
Jodhpur News: एम्स जोधपुर में मांगीलाल नाम के दो मरीजों की पहचान में गड़बड़ी से 80 वर्षीय बुजुर्ग को गलत खून चढ़ा, परिजनों ने शिकायत की, जांच शुरू, अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठे हैं.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर. एम्स अस्पताल में लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है. अस्पताल के वार्ड में एक ही नाम के दो मरीजों के बीच हुई चौंकाने वाली गड़बड़ी ने परिजनों की चिंता बढ़ा दी. जानकारी के अनुसार, दोनों मरीजों का नाम मांगीलाल था, लेकिन उम्र में बड़ा अंतर था. एक मरीज 50 साल का था, जबकि दूसरा 80 साल का.
80 साल के बुजुर्ग मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में बिना किसी डॉक्टर की सलाह के उनके मरीज को खून चढ़ा दिया गया. परिवार का कहना है कि यह गलती बेहद खतरनाक साबित हो सकती थी और अगर समय पर ध्यान नहीं दिया जाता तो बुजुर्ग की जान पर बन आती. मामला सामने आने के बाद परिजनों ने तत्काल ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है.
अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही के आरोपपरिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि एक ही नाम वाले मरीजों के बीच किसी भी तरह की गलती न हो. लेकिन वार्ड स्टाफ और नर्सिंग टीम ने गंभीर लापरवाही दिखाई. परिवार ने दावा किया कि गलती के कारण बुजुर्ग की सेहत पर गंभीर असर पड़ सकता था.
जांच शुरू, रिपोर्ट का इंतजारअस्पताल प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, मेडिकल विशेषज्ञों का कहना है कि अस्पतालों में इस तरह की गलती बेहद गंभीर मानी जाती है और इसके लिए तुरंत जांच जरूरी होती है. यदि जांच में लापरवाही साबित होती है तो जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है.
लोगों में बढ़ा असुरक्षा का भावएम्स जैसे बड़े संस्थान में हुई इस गलती से मरीजों और उनके परिजनों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है. विशेषज्ञों का कहना है कि हर मरीज के लिए स्पष्ट पहचान और सुरक्षा सुनिश्चित करना अस्पताल की जिम्मेदारी है. इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. परिजनों की शिकायत के बाद जांच शुरू हो चुकी है और उम्मीद है कि जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट सामने आएगी.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 11, 2025, 04:35 IST
homerajasthan
एम्स में लापरवाही की हद… 80 साल के बुजुर्ग को बिना पूछे चढ़ा दिया खून!