IPL 2025: काव्या मारन और प्रीति जिंटा के बीच मैदान के बाहर भी मुकाबला.

Last Updated:April 13, 2025, 15:02 IST
IPL 2025 Kaviya Maran Celebration आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें हैदराबाद ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया. काव्या मारन और प्रीति जिंटा की प्रतिक्रियाएं …और पढ़ें
काव्या मारन की टीम हैदराबाद ने प्रीति जिंटा की पंजाब को हराया
हाइलाइट्स
SRH ने पंजाब पर दर्ज की धमाकेदार जीत.काव्या मारन ने जीत पर जश्न मनाया.प्रीति जिंटा टीम की हार पर मायूस दिखीं.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में शनिवार को एक बेहद धमाकेदार मुकाबला खेला गया. पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ने 500 के करीब रन बना डाले. इस मुकाबले में मैदान पर जहां चौके छक्के लग रहे थे तो स्टेडियम में मौजूद दोनों टीम की मालकिन के चेहरे के भाव बदल रहे थे. हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ओनर काव्या मारन और पंजाब की सह मालकिन प्रीति जिंटा पर कैमरे की नजर थी. पहले हाफ में जहां प्रीति को जश्न मनाने का मौका मिला तो मुकाबला खत्म होते होते काव्या खुशी से झूमती नजर आई.
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में PBKS और SRH के बीच का मुकाबला सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी चर्चा का विषय बना हुआ है. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा कूल सेलिब्रेशन और काव्या मारन की जोशीली भावनाएं सुर्खियों में रही. हैदराबाद में सिर्फ मैच ही नहीं इन दोनों ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा खिलाड़ियों के साथ-साथ इन दोनों की प्रतिक्रियाएं भी फैंस को खूब मनोरंजन कर रही हैं.
कहीं खुशी कहीं गमKavya Maran vs Priti Zinta#SRHvsPBKS #IPL2025 pic.twitter.com/tI1idESfi1
— Entropy X (@EntropyX17) April 12, 2025