IPL 2025 New Schedule | Punjab Kings vs Delhi capitals | कब होगा पंजाब दिल्ली का मैच

Last Updated:May 12, 2025, 23:49 IST
Punjab Kings vs Delhi Capitals New Match Date: धर्मशाला में 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा मैच किसी कारणवश रद्द कर दिया गया था. क्या बीसीसीआई नए शेड्यूल में मैच वहीं से कराएगा जहां य…और पढ़ें
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के रद्द हुए मैच का क्या हुआ?
हाइलाइट्स
बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए नई तारीख का ऐलान किया.पंजाब किंग्स और दिल्ली के बीच मैच 8 मई को रद्द हो गया था.पंजाब किंग्स और दिल्ली के मैच को 24 मई के लिए शिफ्ट किया है.
नई दिल्ली. क्रिकेट फैंस में खुशी की लहर तब दौड़ पड़ी जब भारत पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के लिए नई तारीखों का ऐलान कर दिया. जी हां, बीसीसीआई ने आईपीएल को 17 मई से दोबारा कराने का फैसला किया है. लेकिन सभी के मन में सवाल ये है कि पंजाब और दिल्ली के मैच का क्या होगा. क्या वह वहीं से खेला जाएगा जहां खत्म हुआ था. आइए इन सब सवालों के जवाब जानते हैं.
बीसीसीआई ने पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच को 24 मई के लिए शिफ्ट किया है. यह मैच अब जयपुर में खेला जाएगा. यह शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. यह नए सिरे से शुरू होगा. यानी दोनों टीमें 0 रन से बल्लेबाजी करनी शुरू करेगी. पिछली बार पंजाब किंग्स की टीम धर्मशाला में मजबूत स्थिति में थी. लेकिन वह बात बीत गई अब इस मैच में दोनों टीमें 0 से ही शुरुआत करेगी. जो कि पंजाब किंग्स के लिए दुख की बात होगी.
विराट कोहली को दिलीप वेंगसरकर ने… पूर्व सेलेक्टर ने खोला पूरा चिट्ठा, 2008 का एक-एक सच बताया
8 मई को रद्द हो गया था मैच
8 मई को धर्मशाला में खेले जा रहे मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10.1 ओवर में 122 रन बना लिए थे. लेकिन मैच को बीच में ही रद्द करने का फैसला किया गया था. जिसके बाद इस मैच का कोई परिणाम नहीं निकल पाया था. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के मैच को देखने के लिए फैंस को अब जयपुर की यात्रा करनी पड़ेगी. देखना दिलचस्प होगा कि मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है.
क्या है प्वाइंट्स टेबल का हालप्वाइंट्स टेबल की बात करें तो पंजाब किंग्स की टीम काफी मजबूत स्थिति में है. पंजाब 11 मैचों में 7 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है. उनके पास कुल 15 अंक हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की स्थिति भी टूर्नामेंट में ठीक ठाक है. वह 11 मैचों में 6 मैच जीतकर पांचवें स्थान पर है. उनके खाते में कुल 13 अंक हैं. पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस की टीम है तो वहीं, दूसरे पर आरसीबी है. 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस हैं.
Contact: satyam.sengar@nw18.com
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
New Delhi,New Delhi,Delhi
homecricket
IPL Schedule: क्या पंजाब और दिल्ली का मैच वहीं से शुरू होगा, जहां खत्म हुआ था?