ipl 2025 play offs race: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के करीब

Last Updated:April 29, 2025, 16:18 IST
आईपीएल 2025 के मौजूदा सीजन के लिए हम जानेंगे कि कौन सी टीम अभी किस स्थान पर है और उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं कितनी है. सबसे मजबूत स्थिति में अभी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम है.
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का बेहतरीन सीजन जारी है.
हाइलाइट्स
आरसीबी प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर है.मुंबई इंडियंस दूसरे स्थान पर है.दिल्ली कैपिटल्स चौथे स्थान पर है.
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का बेहतरीन सीजन जारी है. आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं और कई टीमें प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर है तो कई इसके काफी करीब आ चुकी है. आज हम इसी के बारे में जानेंगे कि कौन सी टीम अभी किस स्थान पर है और उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं कितनी है. सबसे मजबूत स्थिति में अभी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस समय प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर है. उन्होंने 10 में से कुल 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. उनका नेट रन रेट +0.521 भी प्लस में है. 14 अंकों के साथ आरसीबी क्वालीफाई करने के बेहद करीब है. मुंबई इंडियंस की टीम भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. गिरकर उठना किसे कहते हैं ये कोई मुंबई इंडियंस से सीखे. लगातार हार के बाद उन्होंने वापसी कर ली है.
एमआई ने अब तक 10 में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. 4 में हार का सामना करना पड़ा है. उनके खाते में 12 अंक है. प्वाइंट टेबल में वह दूसरे नंबर पर है. तीसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस की टीम है. सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उन्हें भले हार का सामना करना पड़ा लेकिन प्वाइंट टेबल में वह काफी मजबूत स्थिति में है. गुजरात ने 9 मैच में 6 में जीत दर्ज की है. 3 मुकाबले गंवाए हैं. उनका नेट रन रेट +0.748 है.
दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. उन्होंने 9 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 3 मुकाबले गंवाए हैं. उनके खाते में कुल 12 अंक है. 29 अप्रैल को उनका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां पर अगर दिल्ली हार भी जाती है तो वह चौथे स्थान पर ही रहेगी. वहीं, अगर जीतती है तो वह पहले स्थान पर भी आ सकती है इसके लिए उनका नेटरन रेट आरसीबी से बेहतर रखना होगा. बता दें कि पांचवे स्थान पर पंजाब किंग्स, छठे स्थान पर लखनऊ, सातवें स्थान पर केकेआर, आठवें स्थान पर राजस्थान, 9वें स्थान पर हैदराबाद, 10वें स्थान पर सीएसके की टीम है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 29, 2025, 16:18 IST
homecricket
IPL 2025: प्लेऑफ में पहुंचने के करीब 4 टीमें… क्या है बाकियों का हाल?