Sports

IPL 2025 postponed or continue as par schedule: दिल्ली-पंजाब मैच रद्द, बीसीसीआई ने दी जानकारी

Last Updated:May 09, 2025, 09:26 IST

IPL 2025 postponed or continue as par schedule भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव भरे माहौल में हर एक क्रिकेट फैन को इस बात की चिंता है कि इंडियन प्रीमियर लीग के बचे मुकाबले खेले जाएंगे या टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया …और पढ़ेंIPL जारी रहेगा या कर दिया जाएगा स्थगित, BCCI सचिव ने दी जानकारी

आईपीएल 2025 को लेकर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने दी जानकारी

हाइलाइट्स

बीसीसीआई ने दिल्ली-पंजाब मैच रद्द किया.बीसीसीआई सचिव ने अफवाहें न फैलाने की अपील की.शुक्रवार का मैच तय कार्यक्रम के अनुसार होगा.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा मैच रद्द कर दिया गया. तकनीकी खराबी की वजह से मैच को रोकने का फैसला लिया गया था. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के माहौल की वजह से फैन इस बात को लेकर चिंता में हैं कि आगे टूर्नामेंट के बचे मुकाबलों को कराया जाएगा या नहीं. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस मामले को लेकर जानकारी दी है.

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) सचिव देवजीत सैकिया ने पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 8 मई को खेले जा रहे मैच को रद्द करने पर बात की. India Today की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘दिल्ली और पंजाब के मैच को सब कुछ ध्यान में रखते हुए हमने रद्द करने का फैसला किया. पड़ोसी देश पाकिस्तान हालात को खराब करने की कोशिश कर रहा है. हमारे लिए भारतीय और बाहर से आए खिलाड़ियों, मैच देखने पहुंचे दर्शकों और सहयोगी स्टाफ की सुरक्षा प्राथमिकता है. हम वह सब करेंगे जो देश के हित में होगा. हमारी नजर इस पूरी स्थिति पर बनी हुई है और उसके मुताबिक ही किसी तरह का फैसला लिया जाएगा.

वहीं IANS की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई सचिव ने कहा, “कोई इमरजेंसी बैठक नहीं हो रही है. हम अलग-अलग स्थानों पर हैं और केवल धर्मशाला मैच की चिंता थी, जिसे हमने रद्द करने का फैसला किया है. अफवाहें फैलाने से बचें.”

आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने पीटीआई से कहा, ‘‘फिलहाल जो स्थिति है हम उसकी समीक्षा कर रहे हैं. हमारे सामने जो भी स्थिति है वो लगातार बदल रही है. हमें सरकार की तरफ से किसी तरह का कोई निर्देश नहीं जारी किया गया है. जाहिर है कि हर तरह की चीजों को ध्यान में रखते हुए ही आगे किसी तरह का कोई फैसला लिया जाएगा. शुक्रवार को जो मैच होना है वो तो यह फिलहाल तय कार्यक्रम के मुताबिक ही खेला जा रहा है.’’

authorimgViplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homecricket

IPL जारी रहेगा या कर दिया जाएगा स्थगित, BCCI सचिव ने दी जानकारी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj