आईपीएल 2025: पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराया, श्रेयस अय्यर चमके

Last Updated:March 25, 2025, 23:21 IST
Punjab Kings vs Gujarat Titans: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (Punjab Kings vs Gujarat Titans) के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात को 11 रन हार का सामना करना पड़ा.
पंजाब किंग्स का जीत से आगाज.
हाइलाइट्स
श्रेयस अय्यर ने 97 रन की नाबाद पारी खेली.पंजाब किंग्स ने 243 रन बनाए और मैच जीता.साई सुदर्शन ने गुजरात के लिए 74 रन बनाए.
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (Punjab Kings vs Gujarat Titans) के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात को 11 हार का सामना करना पड़ा. टॉस हारकर श्रेयस अय्यर की टीम पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और 20 ओवर में 243 रन ठोक दिए. श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए शानदार 97 रन की पारी खेली. रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम 232 रन ही बना सकी. अर्शदीप सिंह ने 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए.
पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल डेब्यू कर रहे प्रियांश आर्य ने 23 गेंदों पर 47 रन की शानदार पारी खेली. आर्य को पंजाब किंग्स ने पिछली नीलामी में 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनके साथ आए प्रभसिमरन 8 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने नौ छक्के और पांच चौके लगाए और 98 रन की नाबाद पारी खेली. आखिरी ओवर में स्ट्राइक शशांक सिंह के पास थी जिसके कारण वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके. शशांक सिंह ने 16 गेंदों पर 44 रन मारे.
मैक्सवेल-अजमतउल्लाह का नहीं चला जादूखब्बू स्पिनर साई किशोर ने लगातार दो गेंदों पर ओमरजई और ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया, जिसके बाद 11वें ओवर में पंजाब का स्कोर चार विकेट पर 105 रन हो गया था. बता दें कि मैक्सवेल आउट नहीं थे वह रिव्यू लेना चाहते थे लेकिन अय्यर ने उन्हें मना किया. अंत के ओवरों में मार्कस स्टोइनिस और शशांक सिंह ने बेहतरीन पारियां खेली और टीम के स्कोर को 243 तक पहुंचाया. गुजरात के लिए साई किशोर ने 3 विकट लिए.
साईं सुदर्शन ने जीता दिल
अब चेज करने की बारी गुजरात टाइटंस की आई. गुजरात के लिए ओपनिंग करने उतरे शुभमन गिल ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई लेकिन वह 14 गेंदों में 33 बनाकर आउट हो गए. लेकिन उनके साथ आए साई सुदर्शन ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 74 रन ठोक दिए और टीम को जीत के करीब पहुंचाया. सुदर्शन को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा.
अर्शदीप सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जोस बटलर ने भी धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने 32 गेंदों में 34 रन बनाए लेकिन मैच खत्म नहीं कर सके. उन्हें मार्को यानसेन ने बोल्ड किया. अंत में रदरफोर्ड ने 46 और राहुल तेवतिया ने 6 रन बनाए. गुजरात 20 ओवर में 232 रन ही बना सकी. पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने 2, मैक्सवेल और मार्को यानसेन ने 1-1 विकेट लिए.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 25, 2025, 23:19 IST
homecricket
PBKS vs GT: श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी से जीता पंजाब, शुभमन गिल की टीम हारी