IPL 2025 RCB vs CSK: 17 साल का सूखा खत्म करने उतरेंगे विराट कोहली, धोनी के सुपरकिंग्स से चेन्नई में कैसे पाएं पार | royal challengers bengaluru aims to end 17 year chennai jinx virat kohli team rcb vs csk ipl 2025 match preview

RCB vs CSK IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) जब शुक्रवार को आईपीएल 2025 के मुकाबले में उतरेगी उसकी नजरें चेन्नई में 17 साल से चले आ रहे जीत के सूखे को खत्म करना होगा. आरसीबी ने चेन्नई सुपरकिंग्स को उसके घर में सिर्फ एक बार हराया है. विराट कोहली की टीम को यह जीत 2008 में मिली थी. इसके बाद से आरसीबी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके को कभी नहीं हरा सकी है. आरसीबी की राह इस बार भी आसान नहीं होगी. हमेशा की तरह चेन्नई की टीम स्पिनरों की मददगार पिच पर अपने घरेलू मैचों में विरोधी टीमों को कड़ी टक्कर देने को तैयार होगी.
चेन्नई सुपरकिंग्स के पास अनुभवी रवींद्र जडेजा हैं जो लंबे समय से टीम का हिस्सा हैं. इस बार तो उनका साथ देने के लिए रविचंद्रन अश्विन भी आ जुटे हैं. चेन्नई की टीम में अफगान मिस्ट्री स्पिनर नूर अहमद भी हैं. इस तिकड़ी ने कुछ दिन पहले पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को धूल चटाई थी. मुंबई के खिलाफ तीनों ने मिलकर 11 ओवर फेंके और 70 रन देकर पांच विकेट लिए थे.
आरसीबी बनाम सीएसके मैच में भी चेन्नई की पारंपरिक पिच देखने को मिलेगी. विराट कोहली की अगुआई में आरसीबी के बैटर्स के लिए यहां स्पिनरों को परास्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. आरसीबी को अगर जीतना है तो उसके बैटर्स को इन स्पिनरों के खिलाफ अधिक स्वीप और स्लॉग स्वीप खेलने होंगे और यह भी ध्यान रखना होगा कि इस कोशिश में वे ज्यादा विकेट ना गंवा दें.
विराट कोहली को स्पिनरों से इस मुकाबले में फिल सॉल्ट, कप्तान रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा का साथ मिलेगा. चेपक की पिच को देखते हुए आरसीबी प्लेइंग इलेवन में टिम डेविड की जगह जैकब बेथल को शामिल कर सकती है. बेथल स्पिन गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं. आरसीबी की नजरें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की फिटनेस पर भी होगी जो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे.
दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स को अपने मध्यक्रम के फिर से लय में आने की उम्मीद होगी. शिवम दुबे, दीपक हुड्डा और सैम करेन मुंबई इंडियंंस के खिलाफ अच्छा नहीं छोड़ पाए थे. उन्हें रचिन रवींद्र और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का अधिक सहयोग करना होगा और साथ ही महेंद्र सिंह धोनी से एक और प्रभावी पारी की उम्मीद होगी.
टीमें इस प्रकार हैं: चेन्नई सुपरकिंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, विजय शंकर, सैम करेन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी और आंद्रे सिद्दार्थ.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथल, देवदत्त पडिक्कल, कृणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, स्वस्तिक चिकारा, लुंगी एंगिडी, अभिनंदन सिंह, रसिख सलाम, सुयश शर्मा, यश दयाल, जोश हेजलवुड और मोहित राठी. (इनपुट भाषा)