IPL 2025 RCB vs KKR LIVE Updates Bengaluru Weather | आईपीएल के रोमांच पर बारिश का साया, विराट की आरसीबी घर में घिरी

Last Updated:May 17, 2025, 18:02 IST
IPL 2025 RCB vs KKR LIVE Updates: आईपीएल 2025 ब्रेक के बाद रोमांच की हदें पार करने को तैयार है. आज 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइटराइडर्स का मुकाबला है. इस मुकाबले में विराट कोहली पर सबकी निगाह…और पढ़ें
आईपीएल 2025 में ब्रेक के बाद पहला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जा रहा है.
हाइलाइट्स
आईपीएल 2025 के मैच 9 दिन के ब्रेक के बाद फिर शुरू.ब्रेक के बाद पहला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच .टेस्ट से संन्यास के ऐलान के बाद पहला मैच खेलेंगे कोहली.
IPL 2025 RCB vs KKR LIVE Updates: आईपीएल 2025 की ब्रेक के बाद वापसी हो गई है. आज 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का मुकाबला है. यह मुकाबला आरसीबी की प्लेऑफ की उम्मीदों के लिए बेहद अहम है. जीत से उसकी टॉप-4 में जगह पक्की हो जाएगी. लेकिन बेंगलुरू का मौसम उसकी राह का रोड़ा बन सकता है. मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश का अनुमान जताया है.
आईपीएल 2025 का आखिरी मैच 7 मई को खेला गया था, जिसमें केकेआर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 2 विकेट से हराया था. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति बन गई और आईपीएल कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया. अब ब्रेक के बाद आईपीएल का रोमांच फिर लौट आया है. आज शनिवार (17 मई) को आरसीबी और केकेआर के मुकाबले से क्रिकेटफैंस फिर से अपनी पसंदीदा लीग का आनंद ले सकेंगे.
आरसीबी-गुजरात ने 8-8 मैच जीतेआईपीएल 2025 में अब तक 57 मैच खेले जा चुके हैं. गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 8-8 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप-2 नंबर पर हैं. इन दोनों टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ एक अंक चाहिए. कोलकाता नाइटराइडर्स 12 मैच से 11 अंक लेकर छठे नंबर पर है. वह प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है.
SATURDAY KARNATAKA WEATHER OUTLOOK
GM Folks. Weekend is here 🙂Yesterday, again was a good day for Karnataka. Widespread rains were reported.
Lets check the overall setup.A circulation has formed in South East BOB off TN coast. Wind convergence persists across western ghats… pic.twitter.com/xfvU4HGtnG
— Namma Karnataka Weather (@namma_vjy) May 17, 2025