IPL 2025 resume updates: 3 खिलाड़ी आउट, आईपीएल बहाल होने से पहले फ्रेंचाइजी को झटका

Last Updated:May 15, 2025, 22:12 IST
IPL 2025 resumes updates: आईपीएल बहाल होने से पहले फ्रेंचाइजी टीमों को खिलाड़ियों ने झटके देने शुरू कर दिए हैं. कई खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर जा रहे हैं वहीं कइयों को नेशनल ड्यूटी की प्रतिबद्धता के कारण आईपीएल को …और पढ़ें
काइल जेमीसन को पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा.
नई दिल्ली. आईपीएल शनिवार (17 मई) से बहाल हो रहा है. इससे पहले कई टीमों को बड़ा झटका लगा है.कई खिलाड़ी चोटिल होकर इंडिया से अपने घर जा रहे हैं जबकि कई ऐसे हैं जो अपनी नेशनल टीम में डयूटी के लिए स्वदेश लौट रहे हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को घोषणा की कि पंजाब किंग्स ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को चोटिल लॉकी फर्ग्यूसन की जगह टीम में शामिल किया है. टीम को फर्ग्यूसन का विकल्प तलाशना पड़ा क्योंकि न्यूजीलैंड का यह तेज गेंदबाज हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल के बचे मैचों से बाहर हो गया.
33 वर्षीय काइल जेमीसन (Kyle Jameson ) को 12 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब के मैच के दौरान यह चोट लगी थी. और वह सिर्फ दो गेंदें फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे.बीसीसीआई ने कहा,‘न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैमीसन दो करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स से जुड़ेंगे.’ जेमीसन ने हाल में मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए और उसके बाद घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया.
BCCI का फरमान, 26 मई तक साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को छोड़ दें IPL फ्रेंचाइजी, विंडीज खिलाड़ी देंगे पूरा साथ
आईपीएल का ‘लंगड़ा घोड़ा…’ सिर्फ 2 मैच खेलकर हुआ बाहर, भारतीय तेज गेंदबाज के करियर पर ग्रहण
—- Polls module would be displayed here —-
पंजाब किंगस प्लेऑफ के नजदीक पहुंच चुका हैपंजाब किंग्स 2014 के बाद से अपने पहले आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने के करीब है क्योंकि वह अब तीन मैच रहते 15 अंक के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है. अब पंजाब किंग्स रविवार को अपने अगले मैच में जयपुर में बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. इस बीच गुजरात टाइटन्स ने श्रीलंका के कुसल मेंडिस को शामिल किया है जो विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की जगह लेंगे क्योंकि वह इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे.
बटलर प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं होंगेअगर टाइटन्स प्लेऑफ में प्रवेश करता है तो बटलर प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. मेंडिस 75 लाख रुपये में गुजरात टीम से जुड़ रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने नेट पर काफी धाराप्रवाह बल्लेबाजी की. पाटीदार को तीन मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी के घरेलू मैच के दौरान उंगली में चोट लग गई थी जिसकी सुरक्षा के लिए ‘स्प्लिंट’ पहनने की सलाह दी गई थी. पाटीदार उस चोट के कारण कम से कम दो मैच से बाहर हो सकते थे लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के बाद लंबे ब्रेक ने उन्हें स्वस्थ होने के लिए कुछ अतिरिक्त समय दिया. हालांकि शनिवार को केकेआर के खिलाफ आरसीबी के मैच के लिए उनकी उपलब्धता आगे की चिकित्सा आकलन पर निर्भर करती है.
मयंक यादव को 11 करोड़ में एलएसजी ने किया था रिटेनलखनऊ सुपर जायंट्स के तूफानी गेंदबाज मयंक यादव भी चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हो गए हैं. एलएसजी ने उनकी जगहन्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विल ओ’रुरके को शामिल करने की घोषणा की है. कीवी तेज गेंदबाज को 3 करोड़ रुपये में एलएसजी ने अपने साथ जोड़ा.ओ’रूर्के को पहली बार आईपीएल का कॉन्ट्रेक्ट मिला है. मयंक को एलएसजी ने 11 करोड़ में रिटेन किया था.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
New Delhi,Delhi
homecricket
फर्ग्यूसन से लेकर मयंक यादव हुए बाहर, इन 3 खिलाड़ियों को मिली एंट्री