IPL 2025 schedule: इस बार जयपुर में होंगे 5 मुकाबले, राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेंगी ये टीमें, नोट कर लें डेट

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 17, 2025, 12:34 IST
IPL 2025 schedule: राजस्थान के सबसे बड़े स्टेडियम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इस साल IPL के 18वें सीजन के 5 मैंच आयोजित होंगे. पहला मैच 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला जाएगा.
IPL के 18वें सीजन में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 5 मैच खेले जाएंगे.
हाइलाइट्स
IPL 2025 का शेड्यूल जारी, 22 मार्च से शुरुआत.जयपुर में 5 मैच, पहला मैच 13 अप्रैल को.सवाई मानसिंह स्टेडियम में 500 VIP सीटें बढ़ेंगी.
जयपुर. 22 मार्च से IPL के 18वें सीजन की शुरुआत होने वाली है, जिसके लिए बीसीसीआई ने आईपीएल मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिस शेड्यूल के तहत 65 दिन में 74 मैच खेले जाएंगे. IPL 2025 का पहला मैच पिछली विजेता कोलकाता और बेंगलुरु के बीच 22 मार्च से खेला जाएगा और IPL का फाइनल 25 मई को ईडन गार्डन कोलकाता में खेला जाएगा. शेड्यूल के अनुसार भारत के 13 शहरों में सभी मैचों का आयोजन होगा.
इस बार IPL में पहली बार धर्मशाला में मैच का आयोजन होगा, साथ ही 10 साल बाद कोलकाता में फाइनल मैच खेला जाएगा. हर सीजन की तरह इस बार भी मैच 12 डबल-हेडर में आयोजित होंगे. आपको बता दें बीसीसीआई के शेड्यूल के अनुसार रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के शेड्यूल में तीन-तीन दोपहर के मैच हैं, जबकि अन्य टीमें दोपहर के दो-दो मैच खेलेंगी. दोपहर के सभी मैच 3:30 बजे से शुरू होंगे. आपको बता दें IPL 2025 के मैच गुवाहाटी, विशाखापट्नम, धर्मशाला, लखनऊ, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु जैसे शहरों में आयोजित होंगे.
इस बार जयपुर में होंगे 5 मैचहर साल की तरह जयपुर में भी IPL के मैच आयोजित होंगे, इस साल IPL के 18 वें सीजन के 5 मैच राजस्थान के सबसे बड़े स्टेडियम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होंगे. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच पहला मैच 13 अप्रैल को खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच दूसरा मुकाबला 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा, तीसरा मैच 28 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स और चौथा मैच 1 मई को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस सीजन का जयपुर में आखिरी मैच 16 मई को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL के मैचों को लेकर लगातार तैयारियां शुरू हो गई है, 8 मार्च से स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स टीम का कैंप भी शुरू हो जाएगा.
इस बार स्टेडियम में बढ़ेगी 500 VIP सीटेंजयपुर में होने वाले IPL मैच में दूर-दूर से VIP लोग भी किक्रेट मैच देखने आते हैं, इसलिए इस बार स्टेडियम में साउथ पवेलियन में VIP लोगों के लिए 500 सीटें अलग से तैयार हो रही है, जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है जो IPL से पहले पूरा हो जाएगा. अलग से VIP सीटों के अलावा स्टेडियम में पवेलियन में भी क्षमता बढ़ाने पर कार्य किया जा रहा है, जिसमें साउथ पवेलियन की ओर बने टीमों के ड्रेसिंग रूम को भी बड़ा किया जाएगा. पवेलियन के साथ ही ड्रेसिंग रूम के ऊपर वाले हिस्सा पर सीटों की संख्या लगभग 500 बढ़ने पर काम चल रहा है. पवेलियन और ड्रेसिंग रूम के अलावा स्टेडियम में प्रेसिडेंट बॉक्स भी नए सिरे से तैयार किया जा रहा है. आपको बता दें IPL से पहले ये सारा काम राजस्थान रॉयल्स अपने खर्चे से करवा रहा है, जिसमें लगभग 2 से 2.5 करोड़ रुपए खर्च आएगा.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 17, 2025, 12:34 IST
homecricket
IPL 2025 schedule: इस बार जयपुर में होंगे 5 मुकाबले, भिड़ेंगी ये टीमें