Sports

IPL 2025: शार्दुल ठाकुर की आईपीएल में अचानक एंट्री, LSG ने टीम में शामिल किया, मोहसिन का दिल टूटा

Last Updated:March 23, 2025, 12:16 IST

Shardul Thakur joins LSG squad: शार्दुल ठाकुर की आईपीएल 2025 में बैकडोर से एंट्री हो गई है. लखनऊ सुपरजायंट्स ने शार्दुल ठाकुर को मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल कर लिया है.शार्दुल ठाकुर की आईपीएल में अचानक एंट्री,LSG टीम में शामिल, मोहसिन का दिल टूटा

शार्दुल ठाकुर को लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है. (AP)

हाइलाइट्स

ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर अब आईपीएल 2025 में खेलते नजर आएंगे.लखनऊ सुपरजायंट्स ने शार्दुल ठाकुर को अपनी टीम में शामिल कर लिया है.शार्दुल ठाकुर को टीम में मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर जगह मिली है.

नई दिल्ली. शार्दुल ठाकुर की आईपीएल 2025 में बैकडोर से एंट्री हो गई है. लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने भारतीय पेसर को टूर्नामेंट शुरू होने के एक दिन बाद ही अपनी टीम में शामिल कर लिया है. एलएसजी ने शार्दुल ठाकुर को मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. मोहसिन चोट के कारण लीग से बाहर हो गए हैं.

लखनऊ सुपरजायंट्स आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज 24 मार्च को कर रही है. उसका पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स से होना है. एलएजसी की टीम इसके लिए लखनऊ से विशाखापत्तनम पहुंच चुकी है. टीम के साथ शार्दुल ठाकुर भी विजाग पहुंच चुके हैं. शार्दुल के एलएसजी के साथ ट्रैवल करने से यह तय हो गया था कि उनकी टीम में एंट्री कभी भी हो सकती है. अब इस पर ऑफीशियल अपडेट भी आ गया है. इस बात की पुष्टि हो गई है कि शार्दुल ठाकुर को मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर लखनऊ की टीम में शामिल कर लिया गया है.

CSK vs MI, SRH vs RR: IPL का पहला डबल हेडर आज: धोनी को रोकने के लिए सूर्या के पास नहीं कोई प्लान, संजू सिर्फ बैटिंग करेंगे

लखनऊ सुपरजायंट्स ने रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शार्दुल ठाकुर का वेलकम किया. एलएसजी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘हेडलाइंस से कोई फर्क नहीं पड़ता, पर लॉर्ड से पड़ता है. शार्दुल अब घर में हैं.’ आईपीएल ने अपने स्टेटमेंट में बताया है कि शार्दुल को रजिस्टर्ड अवलेवल प्लेयर पूल के जरिये चुना गया है. उन्हें 2 करोड़ रुपए की बेस प्राइस मिलेगी. यह उनकी छठी आईपीएल टीम होगी. शार्दुल ठाकुर इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), कोलकाता नाइटराइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेल चुके हैं.

Headlines don’t matter, The Lord does 🫶

Shardul is home pic.twitter.com/nd6ouD3otX

— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 23, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj