320 Doses Of COVID-19 Vaccine Missing From Jaipur Hospital – जयपुर के सरकारी अस्पताल से कोरोना वैक्सीन की 320 डोज चोरी, मामला दर्ज

राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की कमी के बीच राजधानी जयपुर में एक अस्पताल से वैक्सीन की डोज गायब होने का मामला सामने आया है।
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की कमी के बीच राजधानी जयपुर में एक अस्पताल से वैक्सीन की डोज गायब होने का मामला सामने आया है। प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की डोज गायब होने का यह पहला मामला है। अस्पताल प्रशासन को जब इसकी जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। कांवटिया अस्पताल में को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी हो गई। अस्पताल अधीक्षक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है।
शास्त्री नगर थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि कांवटिया अस्पताल अधीक्षक डॉ. हर्षवर्धन दी रिपोर्ट में लिखा है कि 11 तारीख को कोरोना वैक्सीन के डोज स्टोरेज में रखे गए थे। इनमें से 320 डोज चोरी हो गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल हरनाथ सिंह को सौंपी गई। वहीं अस्पताल अधीक्षक डॉ. हर्षवर्धन इस पूरे मामले पर एक कमेटी बनाई है। वहीं अस्पताल कर्मचारियों से भी पूछताछ की है।
राजस्थान में कोरोना से रेकॉर्ड 28 मरीजों ने तोड़ा दम, मिले 5528 नए संक्रमित
प्रदेश में मंगलवार को रेकॉर्ड 28 मौतें दर्ज की गई है। जिनमें सर्वाधिक 4-4 मौतें कोटा, जोधपुर और उदयपुर जिले में सामने आई हैं। जयपुर और पाली में 3-3, बाड़मेर और नागौर में 2-2 सहित अजमेर, बूंदी, चित्तोडगढ़़, धोलपुर, झालावाड़ और टोंक जिले में एक-एक संक्रमित की मौत पिछले 24 घंटे के दौरान हुई है। नए संक्रमितों की संख्या कल की तुलना में मामूली गिरावट के साथ 5528 रही है। जयपुर जिले में प्रदेश के सर्वाधिक और अब तक के किसी भी जिले के रेकार्ड 989 मामले मिले हैं। जोधपुर 770, उदयपुर 729 और कोटा 616 भी मामलों के साथ संक्रमण के अत्यधिक खतरे पर बने हुए हैं। कुल संक्रमित अब 375092 और कुल मृतक 2979 हो गए हैं।
Show More