Sports

Virat Kohli Vikas Kohli GPA: भाईचारा ऑन टॉप…! विराट कोहली ने बड़े भाई विकास के नाम कर दी गुरुग्राम की ये प्रॉपर्टी!

Last Updated:October 16, 2025, 05:59 IST

Virat Kohli Vikas Kohli GPA: टीम इंडिया के साथ विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं, लेकिन पर्थ की उड़ान भरने से पहले उन्होंने गुरुग्राम में एक बड़ा काम किया.भाईचारा ऑन टॉप...! विराट कोहली ने बड़े भाई को सौंपी गुरुग्राम की प्रॉपर्टीविराट कोहली की प्रॉपर्टी विकास को हैंडओवर

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया, जिसकी हर कोई चर्चा कर रहा है. विराट ने बड़े भाई विकास कोहली के नाम अपने गुरुग्राम वाले घर की प्रॉपर्टी की GPA यानी कि जनरल पॉवर ऑफ एटॉर्नी (General Power of Attorney) कर दी है.

दरअसल, पत्नी अनुष्का और दोनों बच्चों वामिका और अकाय के साथ विराट कोहली अब लंदन में ही रहते हैं. अपना अधिकतर समय देश के बाहर गुजारने के चलते ही विराट ने विकास को GPA दिया है ताकि प्रॉपर्टी से संबंधित किसी तरह का कानूनी फैसला लेने या सरकारी काम के लिए बार-बार परेशान न होना पड़े.

15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट पकड़ने से एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को विराट भारत आए और गुरुग्राम के तहसील ऑफिस जाकर कागजों पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान उन्होंने दफ्तर के कर्मचारियों संग फोटोज और सेल्फी भी क्लिक करवाई.

मीडिया रिपोर्ट्स में कोहली के परमानेंट लंदन शिफ्ट होने के दावे होते रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी इस बात को ऑफिशियली माना नहीं है. दरअसल, कोहली का गुरुग्राम के डीएलएफ सिटी फेज-1 में एक आलीशान कोठी है, जिसे उन्होंने साल 2021 में खरीदा था. इसके अलावा गुरुग्राम में उनके पास एक लक्जरी फ्लैट भी है. अब ये दोनों प्रॉपर्टी बड़े भाई विकास संभालेंगे.

कोहली और रोहित के साथ टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा सहयोगी स्टाफ के कुछ सदस्य भी ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. इसके बाद अगले दो मैच एडिलेड और सिडनी में खेले जाएंगे. दूसरा वनडे 23 और तीसरा वनडे 25 अक्टूबर को होगा. इसके बाद पांच मैच की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 29 अक्टूबर से शुरू होगी.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 16, 2025, 05:59 IST

homecricket

भाईचारा ऑन टॉप…! विराट कोहली ने बड़े भाई को सौंपी गुरुग्राम की प्रॉपर्टी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj