IPL 2025: विराट कोहली की टीम के थे कप्तान, अब दिल्ली में अक्षर पटेल के बने सिपहसालार

Last Updated:March 17, 2025, 18:34 IST
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 के लिए फाफ डुप्लेसी को उप कप्तान नियुक्त किया है. अक्षर पटेल कप्तान होंगे. दिल्ली का पहला मैच 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होगा.
फाफ डुप्लेसिस को दिल्ली कैपिटल्स का उप कप्तान बनाया गया
हाइलाइट्स
दिल्ली कैपिटल्स के उप कप्तान बने फाफ डु प्लेसिसकप्तान अक्षर पटेल को सपोर्ट करेंगे फाफ डु प्लेसिसविराट वाली आरसीबी की कप्तानी भी कर चुके हैं फाफ
नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स ने 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी को सोमवार को उप कप्तान नियुक्त किया. दिल्ली की टीम ने इससे पहले शुक्रवार को भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कप्तान नियुक्त किया था.
फाफ डुप्लेसी ने फ्रेंचाइजी द्वारा यहां जारी किए गए वीडियो में कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं. दिल्ली की टीम शानदार है और खिलाड़ी बहुत अच्छे हैं. निश्चित तौर पर मैं खुश और तैयार हूं.’
19831 रन, 53 शतक, 6 डबल सेंचुरी… IPL में क्यों नहीं खेलता ये क्रिकेटर, दांव लगाने से डरती है फ्रेंचाइजी
दो करोड़ की लगी थी बोलीयह 40 वर्षीय खिलाड़ी आईपीएल के पिछले तीन सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कप्तान रहा. बेंगलुरु की टीम ने पिछले साल मेगा नीलामी से पहले उन्हें अपनी टीम में बरकरार नहीं रखा था. दिल्ली की टीम ने डुप्लेसी को नीलामी में दो करोड़ रुपए में खरीदा था.
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से लुट गया पाकिस्तान, हुआ इतना नुकसान, जितने में आ जाता F-35 फाइटर विमान
24 मार्च को पहला मैचदिल्ली कैपिटल्स 18वें सीजन का अपना पहला मैच 24 मार्च को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ खेलेगा. दिल्ली को अपने खिताब की तलाश होगी. दिल्ली कैपिटल्स के साथ-साथ पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी फ्रैंचाइजी भी आज तक एक भी टाइटल नहीं जीत पाई है.
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉडअक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिशेल स्टार्क, केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, मुकेश कुमार, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, दुशमंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 17, 2025, 18:34 IST
homecricket
IPL 2025: विराट की टीम के थे कप्तान, अब दिल्ली में अक्षर पटेल के बने सिपहसालार