IPL 2025: बनना चाहते थे टीम इंडिया का बैटिंग कोच, दिल्ली कैपिटल्स ने सौंपी बड़ी जिम्मेदार

Last Updated:February 27, 2025, 15:58 IST
Delhi Capitals ने IPL 2025 के लिए केविन पीटरसन को अपना मेंटॉर बनाया है. पीटरसन बतौर प्लेयर दिल्ली फ्रैंचाइजी का हिस्सा भी रह चुके हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने केविन पीटरसन को मेंटॉर बनाया है.
दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन को आईपीएल 2025 के लिए अपना मेंटॉर बनाया है. 44 साल के केविन पीटरसन हेड कोच हेमांग बदानी के साथ मिलकर काम करेंगे. फ्रैंचाइजी ने 27 फरवरी को सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की.
पोंटिंग के जाने के बाद बड़े बदलावआईपीएल 2024 सीजन के अंत में रिकी पोंटिंग से अलग होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कोचिंग ढांचे में पूरी तरह से बदलाव किया है. बदानी ऑक्शन प्रोसेस का भी हिस्सा थे क्योंकि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने पिछले साल मेगा नीलामी में कुछ स्मार्ट मूव करते हुए खिलाड़ियों को खरीदने में बड़ी निभाई थी.
Tell the world, KP is back home! ❤️💙 pic.twitter.com/60QdLEiSCX
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 27, 2025