IPL 2025: कौन हैं चेतन सकारिया, जो बने उमरान मलिक के रिप्लेसमेंट, KRR में शामिल

Last Updated:March 17, 2025, 12:36 IST
Chetan Sakariya: कोलकाता नाइटराइडर्स ने चोटिल उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया है. चेतन ने 2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 विकेट लेकर सनसनी मचाई थी.
चेतन सकारिया को KKR ने उमरान का रिप्लेसमेंट बनाया है.
हाइलाइट्स
चेतन सकारिया बने उमरान मालिक के रिप्लेसमेंटकोलकाता नाइटराइडर्स ने स्क्वॉड में दी जगहइंजर्ड होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए उमरान
नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स ने 22 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नए सीजन के लिए लेफ्ट आर्म पेसर चेतन सकारिया को उमरान मलिक का रिप्लेसमेंट बनाया है. उमरान मलिक चोट के कारण सीजन से बाहर हो गए हैं. जिन्हें मेगा ऑक्शन में केकेआर ने उनके बेस प्राइस यानी सिर्फ 75 लाख रुपये में खरीदा था. अब चेतन भी इसी कीमत पर टीम के साथ जुड़े हैं.
चार साल से टीम इंडिया से बाहर 27 साल के चेतन इस मौके को दोनों हाथों से भुनाना चाहेंगे. आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद उनके लिए उमरान की चोट लॉटरी साबित हो सकती है. 2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपने ओपनिंग सीजन में 14 विकेट लेकर उन्होंने सनसनी मचा दी थी. जिसके बाद उन्हें डायरेक्ट टीम इंडिया में मौका मिल गया. 2021 में श्रीलंका दौरे पर एक वनडे और दो टी-20 खेलने के बाद वह टीम से बाहर हो गए.
HE. IS. BACK! 🔥💜 pic.twitter.com/fdfnhQvVJF
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 16, 2025