IPL 2025: कोलकाता में कुली क्यों बन कोहली. विराट का तस्वीर हुई वायरल

Last Updated:March 21, 2025, 13:26 IST
आईपीएल के 18वें सीजन के पहले मुकाबले के लिए विराट कोहली कोलकाता पहुंच गए है और उनकी एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही है जिसमें विराट कंधे पर अपना भारी भरकम किटबैट लेकर ईडेन गॉर्डन में प्रैक्टिस के लिए जा रहे है. तस्…और पढ़ें
30 किलो का किटबैग कंधे पर उठाकर विराट पहुंचे ईडेन गॉर्डन
हाइलाइट्स
विराट कोहली ने कंधे पर किटबैग उठाकर मैदान की रिसपेक्ट दिखाई.कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोहली का शानदार रिकॉर्ड है.केकेआर के खिलाफ कोहली ने 34 मैचों में 962 रन बनाए हैं.
नई दिल्ली. कहते है कि इंसान अपने कर्म से बड़ा होता है और जिसके लिए कर्म ही पूजा हो उस इंसान को शीर्ष पर जाने से कोई रोक नहीं सकता. क्रिकेट के मैदान पर भी एक शख्स है जो पिछले 17 सालों से दिन रात सिर्फ अपने कर्म को ही धर्म मान रहा है नतीजा हर बीतते समय के साथ वो कुछ ना कुछ ऐसा करता जा रहा है जिसको आने वाले समय में दुनिया याद रखे. बगत कर रहे है विराट कोहली की.
विराट कोहली उन क्रिकेटर्स में से एक है जो किसी फल लगे पेड़ की तरह है जैसे जैसे सफलता हाथ लगी वो और झुकते चले गए. विराट ने पिछले कुछ सालों में जब से धर्म के साथ कर्म को जोड़ा है उनके अंदर एक शानदार परिवर्तन देखने को मिला जिस झलक हमें समय-समय पर मिलती रहती है
करोड़पति कोहली क्यों बने कुली !
आईपीएल के 18वें सीजन के पहले मुकाबले के लिए विराट कोहली कोलकाता पहुंच गए है और उनकी एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही है जिसमें विराट कंधे पर अपना भारी भरकम किटबैट लेकर ईडेन गॉर्डन में प्रैक्टिस के लिए जा रहे है. तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो उस बैग में व्हील्स भी लगे है पर उसके बावजूद विराट ने किट बैग को खीचने के बजाए खुद के कंधे पर ले जाना पसंद किया जो उनकी फिटनेस के साथ मैदान की रिसपेक्ट को दर्शाता है क्योंकि वो अगर बैग खींच कर ले जाते तो उससे मैदान की घास पर असर पड़ता. विराट के बचपन के कोच से बात की तो पता चला कि कोहली के किटबैग का वजन आमतौर पर 25-30 किलो होता है जिसको कंधे पर रखकर चलना आसान नहीं होता. कोच ने ये भी बताया कि वो बचपन से लेकर आज तक अपना किटबैग खुद ही उठाते है पैसे और सफलता ने विराट की सोच को बिल्कुल नहीं बदला.
कोहली को कोलकाता पसंद है
विराट का कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान से बहुत लगाव भी रहा है . विराट का ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ipl के मैचों में बल्ले से रिकॉर्ड देखा जाए तो अब तक काफी शानदार देखने को मिला है. कोहली ने इस मैदान पर अब तक आईपीएल के 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 37.10 के औसत से कुल 371 रन बनाए हैं. वहीं उनका स्ट्राइक रेट 130.18 का देखने को मिला है.
केकेआर के खिलाफ कोहली का बल्ला बोलता है
विराट का आईपीएल में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ बल्ले से रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें उन्होंने 12 मैचों की 11 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 38.44 के औसत से कुल 346 रन बनाए हैं. कोहली के बल्ले से केकेआर के खिलाफ इस मैदान पर शतकीय और अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली है. आईपीएल में कोहली का केकेआर के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें उन्होंने कुल 34 मैचों में 38.48 के औसत से 962 रन बनाए हैं, इसमें एक शतक के साथ 6 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं.2022 में कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप में इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ एक ऐसी पारी खेली थी जो आज भी विपरीत परिस्थितियों में खेली गई पारी में बेस्ट में शुमार की जाती है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 21, 2025, 13:21 IST
homecricket
IPL 2025: कोलकाता में कुली क्यों बन कोहली, विराट की तस्वीर हुई वायरल