IPL 2026 Auction RCB: आरसीबी के पास 16.40 करोड़, 8 खिलाड़ियों की जगह खाली

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए होने वाली नीलामी पर तमाम फ्रेंचाईजी की नजर होगी. सबने अपने अपने पसंद के खिलाड़ियों को लेकर पूरा होमवर्क कर लिया है. 16 दिसंबर को दुबई में टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी 10 टीमें पहुंचेंगी. मौजूदा चैंपयन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पर्स में 16.4 करोड़ रुपये की राशि है. उनकी नजर कुछ पावर हिटर पर है. उनको 8 जगह भरना है जिसमें से 2 विदेशी खिलाड़ियों की जगह खाली है.
रिटेन खिलाड़ी: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारीयो शेफर्ड, जैकब बेत्थेल, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रसिख सलाम, अभिनंदन सिंह और सुयश शर्मा.
RCB को क्या चाहिए, किसे खरीद सकते हैं?
अपना पहला खिताब जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पास एक मजबूत टीम है और उन्हें ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम ने लियाम लिविंगस्टोन को रिलीज किया है और वे टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड के लिए बैकअप ढूंढ सकते हैं. ग्लेन मैक्सवेल और आंद्रे रसेल नीलामी में नहीं हैं, ऐसे में वे लिविंगस्टोन को दोबारा साइन करने या मैथ्यू शॉर्ट या डेविड मिलर को टीम में शामिल करने की कोशिश कर सकते हैं.
हालांकि, उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता एक विदेशी तेज गेंदबाज को टीम में लाना होगी, क्योंकि लुंगी एनगिडी को रिलीज कर दिया गया है और जोश हेजलवुड की फिटनेस को लेकर भी सवाल हैं. ऐसे में वे पथिराना, एनगिडी, हेनरी, डफी, रहमान, नॉर्खिया या ओ’रूर्के में से किसी एक को टीम में शामिल कर सकते हैं.
RCB एक भारतीय तेज गेंदबाज को भी टीम में लेना चाहेगी, क्योंकि यश दयाल की उपलब्धता निश्चित नहीं है और वे आईपीएल के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेले हैं. ऐसे में वे आकाश दीप को टीम में शामिल करने की कोशिश कर सकते हैं या फिर अनकैप्ड खिलाड़ियों में से औकिब दर, अशोक शर्मा या केएम आसिफ को साइन कर सकते हैं. RCB को अपनी भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप के लिए भी बैकअप की जरूरत है, जिसमें सरफराज खान और पृथ्वी शॉ टॉप विकल्प हैं, लेकिन वे अनकैप्ड खिलाड़ियों में से भी विकल्प देख सकते हैं, जिसमें कार्तिक शर्मा और अथर्व तायड़े शामिल हैं.
बेंगलुरु एक बैकअप स्पिनर को भी टीम में शामिल करना चाहेगी, क्योंकि सुयश शर्मा ही एकमात्र रिस्ट स्पिनर हैं. हालांकि बिश्नोई को लेना मुश्किल हो सकता है, लेकिन वे राहुल चाहर, कर्ण शर्मा या विग्नेश पुथुर को साइन करने की कोशिश कर सकते हैं.



