IPL 2026 players retention live updates sqauds list all retained released player: आईपीएल 2026 के लिए आज रिटेंशन की आखिरी तारीख है

Last Updated:November 15, 2025, 11:30 IST
IPL 2026 Retention Live: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए रिटेंशन की आज डेडलाइन है. सभी 10 टीमें ट्रेड में खिलाड़ियों के अदला-बदली के साथ रिटेन और रिलीज प्लेयर के लिस्ट को भी जारी करेगी. इसके बाद अगले महीने मिनी…और पढ़ें
आईपीएल 2026 के लिए आज रिटेंशन की आखिरी तारीख है.
नमस्ते, न्यूज 18 हिंदी क्रिकेट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए रिटेंशन और रिलीज की आज आखिरी तारीख है. आगामी सीजन के लिए कई बड़े ट्रेड भी हुए हैं, जिसमें संजू सैमसन चेन्नई सुपरकिंग्स में आए और रविंद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने. इसके अलावा भी कई टीमें कुछ बड़े और नामचीन खिलाड़ियों को मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज करने के मूड में हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आईपीएल 2026 के रिटेंशन से जुड़ी पल-पल की जानकारी.
November 15, 202511:30 IST
IPL 2026 Retention Live Updates: वेंकटेश अय्यर को केकेआर की टीम करेगी रिलीज?
आईपीएल रिटेंशन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम वेंकटेश अय्यर को रिलीज करने की तैयारी में दिख रही है. पिछले सीजन केकेआर की टीम ने अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, टीम के लिए अय्यर का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा. वे 11 मैच में सिर्फ 142 रन ही बना पाए, लेकिन उनकी फॉर्म और कीमत ने केकेआर को मुश्किल फैसला लेने पर मजबूर कर दिया है.
November 15, 202510:58 IST
IPL 2026 Retention Live: मोहम्मद शमी को लखनऊ ने SRH से किया कैश ऑन ऑल
लखनऊ सुपर जायंट्स आगामी सीजन के लिए अपने पेस बॉलिंग अटैक को मजबूत करने में लगी है. एलएसजी ने मयंक यादव को रिटेन किया है और मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद से लगभग 10 करोड़ रुपये में कैश इन ऑल कल अपनी टीम में शामिल किया है.
November 15, 202510:53 IST
IPL 2026 Retention Live: संजू सैमसन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने लिखा भावुक मैसेज
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का ट्रेड हो गया है. संजू सैमसन आगामी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे. संजू के लिए उनकी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स ने भावुक मैसेज लिखा है.
You walked in as a young boy in Blue. Today, we bid goodbye to a Captain, Leader, our Chetta.
Thank you for everything, Sanju Samson 💗 pic.twitter.com/TC7MHeT6e9
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 15, 2025
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 15, 2025, 10:50 IST
homecricket
IPL 2026 Retention Live: रिटेंशन लिए आज है डेडलाइन, जानें पल-पल का अपडेट



