ipl 2026 ऋषभ पंत को मिला ‘मिस्टर कूल’ का साथ, संजीव गोयंका ने खेला बड़ा दांव

Last Updated:October 16, 2025, 13:52 IST
कुछ दिन पहले जहीर खान ने लखनऊ से बतौर मेंटॉर अपना नाता तोड़ लिया था और तब से लगातार LSG का टीम मैनेजमेंट केन विलियमसन के संपर्क में था क्योंकि वो एक ऐसी शख्सियत की तलाश में थे जो विपरीत परिस्थितियों में दबाव को झेल सके और खिलाड़ियों के बीच में जिसका सम्मान होन्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने LSG के साथ किया अनुबंध स्वीकार, होंगे टीम मैनेजमेंट का हिस्सा
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ी एक बड़ी खबर यह है कि लखनऊ सुपर जायंट्स दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को अपने साथ जोड़ने के लिए राजी हो गई है. सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आईपीएल 2016 जीतने वाले न्यूजीलैंड के इस स्टार खिलाड़ी को एलएसजी ने खिलाड़ी के तौर पर नहीं, बल्कि मैनेजमेंट में किसी बड़े पद के लिए अनुबंधित किया है. सूत्रों के अनुसार, लखनऊ फ्रेंचाइजी ने मालिक डॉ. संजीव गोयनका के विशेष अनुरोध पर विलियमसन को नए रणनीतिक सलाहकार के रूप में अनुबंधित किया है.
माना जा रहा है कि कुछ दिन पहले जहीर खान ने लखनऊ से बतौर मेंटॉर अपना नाता तोड़ लिया था और तब से लगातार LSG का टीम मैनेजमेंट केन विलियमसन के संपर्क में था क्योंकि वो एक ऐसी शख्सियत की तलाश में थे जो विपरीत परिस्थितियों में दबाव को झेल सके और खिलाड़ियों के बीच में जिसका सम्मान हो .
जहीर खान की जगह विलियमसन!
2022 से आईपीएल का हिस्सा रहे एलएसजी को ज़्यादा सफलता नहीं मिली है. उन्होंने अपने पहले दो सीज़न में नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन अगले दो में सातवें स्थान पर रहे. इसलिए, इन चार वर्षों में कोचिंग स्टाफ में कई बदलाव हुए हैं. पहले गौतम गंभीर और मोर्ने मोर्कल थे अब, जस्टिन लैंगर मुख्य कोच हैं और उनकी नौकरी फिलहाल सुरक्षित लग रही है. वैसे, LSG ने सिर्फ़ एक सीज़न के बाद ही अपने मेंटर ज़हीर खान से नाता तोड़ लिया फिर भरत अरुण को गेंदबाजी कोच के रूप में अनुबंधित किया गया, जो पहले टीम इंडिया और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ थे. कार्ल क्रो, KKR के साथ अपने पिछले कार्यकाल के बहुमूल्य अनुभव के साथ, LSG टीम के साथ स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
टीम का होगा बेहतर संतुलन
अब, विलियमसन के रणनीतिक सलाहकार के रूप में आने से, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम के पास सभी संसाधन होंगे. एक शानदार कोच स्टाफ़ मदद के लिए मौजूद रहेगा, लेकिन LSG के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपने अखिल भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को संभालना होगा. मयंक यादव, मोहसिन खान, आकाश दीप और आवेश खान जैसे खिलाड़ी पिछले सीज़न में चोटों से जूझते रहे, जिससे टीम पर काफी असर पड़ा. LSG को दिग्वेश राठी और प्रिंस यादव जैसे रत्न मिले, लेकिन उनकी बल्लेबाजी मिशेल मार्श, एडेन मार्करम और निकोलस पूरन की विदेशी तिकड़ी पर काफी हद तक निर्भर थी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 16, 2025, 13:52 IST
homecricket
ऋषभ पंत को मिला ‘मिस्टर कूल’ का साथ, संजीव गोयंका ने खेला बड़ा दांव