ipl 2026 सिक्सर मशीन पहुंची अहमदाबाद से मुंबई, गिल ने छोड़ा तो पंड्या ने पकड़ा

Last Updated:November 13, 2025, 20:45 IST
गुजरात टाइटन्स ने बृहस्पतिवार को वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड को आईपीएल 2026 से पहले दो करोड़ 60 लाख रुपये में मुंबई इंडियंस (एमआई) को ‘ट्रेड’ किया. वह 2020 में मुंबई इंडियन्स का हिस्सा रह चुके है.
शेरफेन रदरफोर्ड 2020 के बाद दोबारा मुंबई इंडियंस की जर्सी में आएंगे नजर, गुजरात से किया गया ट्रेड
नयी दिल्ली. पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को शार्दुल ठाकुर को एलएसजी से ट्रेड करने के बाद वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड को भी अपने साथ जोड़ लिया है. पिछले सीजन गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे रदरफोर्ड ट्रेड के माध्यम से एमआई से जुड़ गए हैं. मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेरफेन रदरफोर्ड को अपने साथ जोड़ने की खबर साझा की है.
गुजरात टाइटन्स ने बृहस्पतिवार को वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड को आईपीएल 2026 से पहले दो करोड़ 60 लाख रुपये में मुंबई इंडियंस को ‘ट्रेड’ किया. आईपीएल ने एक बयान में कहा, ‘‘गुजरात टाइटन्स द्वारा 2.6 करोड़ रुपये में खरीदे गए रदरफोर्ड अपनी मौजूदा फीस पर मुंबई इंडियन्स में शामिल होंगे.
सिक्सर मशीन पहुंची मुंबई
वेस्टइंडीज के इस 27 वर्षीय खिलाड़ी शेरफेन रदरफोर्ड ने 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड उनके नाम है. उन्होंने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आंद्रे रसेल के साथ 139 रन की साझेदारी की थी. रदरफोर्ड ने अब तक 23 आईपीएल मैच खेले हैं. इससे पहले उन्होंने 2019 में दिल्ली कैपिटल्स और 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व किया था. वह 2020 में मुंबई इंडियन्स और 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे लेकिन उन सत्र के दौरान एकादश का हिस्सा नहीं बन पाए.
कितने काम के रदरफोर्ड ?
रदरफोर्ड ने वेस्टइंडीज़ के लिए 44 टी-20 खेला है जबकि 23 आईपीएल मैच खेले हैं. रदरफोर्ड 2019 में दिल्ली कैपिटल्स और 2022 में आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं. वह 2020 में एमआई और 2024 में केकेआर का भी हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि, उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. रदरफोर्ड के शामिल होने से मुंबई की मध्यक्रम बल्लेबाजी मजबूत और घातक हो गई है. रदरफोर्ड कोई आम कैरेबियाई बल्लेबाज़ या फ़िनिशर नहीं है जो हर चीज़ पर अपना बल्ला चला दे बल्कि यह बाएँ हाथ का बल्लेबाज़ जानता है कि परिस्थितियों को कैसे खेलना है और किस गेंदबाज़ को निशाना बनाना है और किसको नहीं. रदरफोर्ड भले ही दुनिया भर में जाना-पहचाना नाम न हो, लेकिन विरोधी अब धीरे-धीरे उसके नाम को सम्मान देने लगे हैं और वेस्टइंडीज़ के साथ साथ आईपीएल की बड़ी टीमों को अब पता है कि वह उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 13, 2025, 20:45 IST
homecricket
सिक्सर मशीन पहुंची अहमदाबाद से मुंबई, गिल ने छोड़ा तो पंड्या ने पकड़ा



