IPL Auction 2025: बड़ा भाई रहा अनसोल्ड, छोटे ने मार ली बाजी, पहली बार खेलेगा आईपीएल
नई दिल्ली. आईपीएल ऑक्शन में सरफराज खान अनसोल्ड रहे जबकि उनके छोटे भाई मुशीर खान को पहली बार कॉन्ट्रेक्ट मिला. मुशीर को पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा है. साल 2024 में इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले सरफराज खान को उम्मीद थी कि वह आईपीएल में वापसी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. सउदी अरब में आयोजित आईपीएल नीलामी में उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. सरफराज खान ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा था. लेकिन हैरान वाली बात रही कि किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. उन्होंने आखिरी बार आईपीएल में 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेला था.
सरफराज खान हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में शामिल थे. उन्होंने बैंगलोर टेस्ट में 150 रन की पारी खेली थी. ऑक्शन के दूसरे दिन एक्सलेरेट राउंड में भी उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. दूसरी ओर, सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान जिन्होंने पिछले घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन किया उन्हें पीबीकेसस ने उनके बेस प्राइज 30 लाख पर खरीदा. मुशीर एक ऑलराउंडर की हैशियत से खेलते हैं. उन्हें पंजाब टीम में श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने को मिलेगा. वह बल्ले से अच्छी बैटिंग करते हैं जबकि अपनी लेफ्ट ऑर्म स्पिन गेंदबाजी से विकेट चटकाते हैं.
आईपीएल में तुम्हारा स्वागत है… 13 साल के ‘बच्चे’ पर किसने लगाई बोली, फ्रेंचाइजी ने खोला खजाना, एक ही झटके में बन गया करोड़पति
ईशान किशन पर लुटा दिया खजाना…आई जान में जान, कौन हैं सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन
मुशीर खान ने मुंबई स्टेट टीम की ओर से कोई टी20 नहीं खेला हैमुशीर खान ने अभी तक अपने स्टेट के लिए भी कोई टी20 मैच नहीं खेला है. दोनों भाई मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. पिछले कुछ महीने से वह क्रिकेट से दूर हैं. कुछ महीने पहले वह रोड एक्सीडेंट में घायल हो गए थे. उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट रिकॉर्ड की बात करें तो वह 9 मैचों में 51 की औसत से 716 रन बना चुके हैं जिसमें 8 विकेट शामिल हैं.
सरफराज खान का आईपीएल करियरसरफराज खान आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले थे जबकि 2015 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेला था. उन्होंने आरसीबी की ओर से तीन सीजन में 25 मैच खेले लेकिन वह प्रभावित नहीं कर सके. इसके बाद सरफराज ने तीन सीजन पंजाब किंग्स की ओर से खेला लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. वह दिल्ली कैपिटल्स की ओर से दो सीजन में 10 मैच ही खेल सके. 50 मैचों में उनके नाम 585 रन दर्ज है.
Tags: IPL Auction, Sarfaraz Khan
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 23:09 IST