IPL Auction 2025 Highlights: 13 साल के वैभव बने करोड़पति, 182 खिलाड़ियों को मालामाल कर गया ऑक्शन, रिकॉर्ड पंत के नाम
अधिक पढ़ें
IPL Auction 2025 Highlights: आईपीएल ऑक्शन 2025 का दूसरा दिन 110 खिलाड़ियों को मालामाल कर गया. इनमें 13 साल के वैभव सूर्यवंशी और 17 साल के गुरजापनीत सिंह भी शामिल हैं. दिन की सबसे बड़ी बोली भुवनेश्वर कुमार (10.75 करोड़) पर लगी. पारी में 10 विकेट लेने वाले अंशुल कंबोज भी करोड़पति बन गए. दो दिन चली आईपीएल नीलामी में ओवरऑल सबसे बड़ी बोली ऋषभ पंत पर लगी. लखनऊ सुपरजायंट्स ने ऋषभ पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ की बोली के साथ दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे.
पिछले सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले दीपक चाहर आईपीएल के आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. दूसरे दिन काव्या मारन की मालिकाना हक रखने वाली सनराइजर्स हैदराबाद सबसे कम पैसा लेकर उतरी. एसआरएच 5.15 करोड़ के साथ ऑक्शन टेबल पर बैठी जबकि सबसे ज्यादा पर्स आरसीबी का रहा. ओपनर पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर दूसरे दिन पहले सेशन में अनसोल्ड रहे. वहीं पहले दिन आईपीएल दिग्गज डेविड वॉर्नर , इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को कोई खरीदार नहीं मिला. ये सभी अनसोल्ड रहे.
किस चैनल पर आ रहा लाइव?सऊदी अरब के जेद्दा में हो रहे ऑक्शन को लाइव देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर जाना होगा. वहीं, ओटीटी माध्यम से देखने के लिए आपको जियो सिनेमा एप पर जाना होगा. आईपीएल नीलामी की नीलामी दो दिन होनी है. सोमवार नीलामी का दूसरा दिन है.