IPL Auction: सबसे ज्यादा पैसा किस टीम के पास, रीटेंशन में किसने लुटाई बड़ी रकम, कौन बिगाड़ेगा किसका खेल
IPL 2025 Auction. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. महज चार दिन बाद ऑक्शन का स्टेज सज जाएगा. सभी 10 टीमें करोड़ों रुपए लेकर खिलाड़ियों को अपने पाले में करने के लिए जुट जाएंगी. लेकिन एक बात जान लीजिए. हर फ्रेंचाइजी की रुपयों की थैली अलग-अलग है. किसी के पर्स में 100 करोड़ से ज्यादा रुपए हैं तो कइयों के पास 50 करोड़ भी नहीं है. ऐसे में कई टीमें बार-बार बोली लगाती नजर आएंगी तो कुछ मौके पर चौके का इंतजार कर अपना स्कोर बढ़ाएंगी. आइए जानते हैं कि किस टीम के पर्स में कितनी रकम है.
204 खिलाड़ियों पर लग सकती है बोलीआईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होनी है. इसके लिए 574 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इनमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. लेकिन आईपीएल की सभी 10 कुल मिलाकर 46 खिलाड़ियों को रीटेन कर चुकी हैं. ऐसे में उनके पास कुल 204 जगह ही खाली हैं. यानी अधिकतम 204 खिलाड़ियों पर ही दांव लगाए जा सकते हैं.
आईपीएल ऑक्शन 2025 के लिए एक टीम को अधिकतम 120 करोड़ रुपए खर्च करने की छूट है. हर फ्रेंचाइजी इसमें से कुछ राशि रीटेंशन में खर्च कर चुकी है.
केकेआर-आरआर ने 6-6 खिलाड़ी रीटेन किएआईपीएल 2025 से पहले चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने सबसे अधिक 6-6 खिलाड़ियों को रीटेन किया है. मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरकिंग्स ने 5-5 खिलाड़ी रीटेन किए. सबसे कम दो खिलाड़ियों को पंजाब किंग्स ने रीटेन किया. दिल्ली कैपिटल्स ने 4 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 3 खिलाड़ियों को रीटेन किया. स्पष्ट है कि सभी खिलाड़ियो ने रीटेंशन में अलग-अलग रकम खर्च की है. इस कारण अब उनके पर्स में अलग-अलग राशि बाकी है.
IPL 2025 के लिए बाकी पर्सफ्रेंचाइजी राशि (रु.)पंजाब किंग्स 110.5 करोड़रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू83 करोड़दिल्ली कैपिटल्स76.25 करोड़गुजरात टाइटंस69 करोड़लखनऊ सुपर जायंट्स69 करोड़चेन्नई सुपर किंग्स55 करोड़कोलकाता नाइट राइडर्स51 करोड़सनराइजर्स हैदराबाद45 करोड़मुंबई इंडियंस45 करोड़राजस्थान रॉयल्स41 करोड़
पंजाब लगा सकती है सबसे बड़ी बोलीसनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस ने 5-5 खिलाड़ी रीटेन किए हैं, जिसके लिए उन्होंने अपने 120 करोड़ के पर्स से 75 करोड़ खर्च कर दिए हैं. पंजाब किंग्स ने अपने पर्स से सबसे कम 9.5 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. स्पष्ट है कि पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा रकम है और वह किसी भी खिलाड़ी पर 25-30 करोड़ की बोली लगा सकती है. बाकी टीमों को इतनी बड़ी बोली लगाने के लिए 100 बार सोचना होगा.
FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 19:59 IST