जोधपुर में आईपीएल फैंस पार्क का आयोजन, बीसीसीआई की पहल से क्रिकेट प्रेमियों को मिला लाइव मैच देखने का अवसर

Last Updated:March 30, 2025, 17:24 IST
जोधपुर में शनिवार और रविवार को फैंस पार्क का आयोजन किया जा रहा है. यहां 32 गुणा 18 की LED पर आईपीएल के मैच दिखाए गए ओर आज शाम को भी एक दिखाए जाएंगे. इसके अलावा फैंस पार्क में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए भी ए…और पढ़ेंX
जोधपुर में देख सकते IPL के लिए तीन मैच
बीसीसीआई की ओर से की गई पहल में जोधपुर में भी आईपीएल को लेकर फैंस पार्क बनाए गए हैं. जोधपुर में क्रिकेट प्रेमी भी आईपीएल के मैच का लाइव आनंद उठाया. जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक कई गेमिंग एक्टिविटी रखी गई. जोधपुर में कल देर शाम से और रविवार के दिन जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में यह फैंस पार्क बनाए गए हैं. जहां पर शहर के लोग ने निशुल्क एंट्री ले कर बड़ी स्क्रीन के साथ आईपीएल मैच का आनंद सकेंगे.
फैंस पार्क को लेकर बीसीसीआई के मोहन गजुला ने बताया- आईपीएल को लेकर देश के 10 अलग-अलग जगहों पर मैच होते है. देश के अन्य शहरों में बैठे फैंस इन मैच का आनंद नहीं ले पाते है. इसलिए BCCI की ओर से 2015 से एक पहल की गई थी.इसके तहत जिन शहरों में आईपीएल के मैच नहीं हो रहे हैं. वहां के फैंस के लिए फैंस पार्क बनाए जाएंगे. इस बार 50 शहरों में फैंस पार्क बनाए गए हैं. जोधपुर में शनिवार और रविवार को फैंस पार्क का आयोजन किया जा रहा है. यहां 32 गुणा 18 की LED पर आईपीएल के मैच दिखाए गए ओर आज शाम को भी एक दिखाए जाएंगे. इसके अलावा फैंस पार्क में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए भी एंटरटेनमेंट जोन, फूड जोन आदि बनाए गए. यहां आने वालों के लिए फोटो बूथ भी बनाया गया है. जिसमें आने वाले फैंस फोटो खिंचवा सकते हैं. वहीं डग आउट भी बनाया गया है.
सभी वर्ग के लिए एंट्री के लिए अलग-अलग तरह के रिबनजोधपुर क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और क्रीडा भारती के अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया- इससे जोधपुर के खेल प्रेमियों को आईपीएल के लाइव मैच देखने का मौका मिल सकेगा। फैंस पार्क में सुरक्षा के लिहाज से भी पुख्ता व्यवस्था देखने को मिली इसके अलावा बच्चों और महिलाओं के लिए भी अलग-अलग तरीके के जोन बनाए गए हैं, जहां पर सभी आराम से बैठकर मैच का आनंद ले लिया। मैच में सभी वर्ग के लिए एंट्री के लिए अलग-अलग तरह के रिबन भी बनाए गए है। उन्होंने बताया कि जोधपुर में इस बार होने वाले फैंस पार्क में 20 हजार से अधिक लोग हिस्सा लिया .
शहर में इन मैचों का प्रसारणजोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में भी यह फैंस पार्क बनाए गए हैं. जहां पर कल शाम को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला को फैंस पार्क में दिखाया गया .ओर आज 30 मार्च को दोपहर 2:30 बजे से होने वाले दिल्ली कैपिटल सनराइजर्स हैदराबाद और शाम को होने वाले राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग के मुकाबले को फैंस पार्क के जरिए फैंस को दिखाया जाएगा. जिसको लेकर सभी के लिए एंट्री फ्री रखी गई है ताकि जोधपुर शहर के लोग भी आईपीएल का आनंद उठा सकें .
ऐसे मिलेगा निशुल्क प्रवेश:इन मैचों को देखने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और प्रवेश निशुल्क होगा. मौके पर ही दर्शक को रजिस्ट्रेशन करवा सकते है. मैच में महिलाओं व बच्चों के लिए बैठने के लिए भी स्टेंड है. इसके अलावा वीआईपी लाज भी बना हुआ है. खड़े रहकर देखने की भी व्यवस्था की गई है . मैच से करीब एक घंटे पहले प्रवेश दिया जा रहा है. मैच के दौरान दर्शकों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 30, 2025, 17:24 IST
homecricket
आईपीएल फैंस पार्क का आयोजन,क्रिकेट प्रेमियों को मिला लाइव मैच देखने का अवसर