Rajasthan
Year Ender 2022 these incidents of Rajasthan created panic all over | Year Ender 2022: साल 2022 राजस्थान की इन घटनाओं ने पूरे भारत में मचाया तहलका

जोधपुर में परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में रैली निकाली गई थी। इस दौरान जालोरी गेट चौराहे पर झंडे लगाए गए। दो मई की देर रात ईद को लेकर समाज के लोगों ने इसी चौराहे पर झंडे लगाने की कोशिश की गई थी। लोग वहां पहले से लगे झंडों को हटाकर अपने धर्म के झंडे लगाने लगे, दूसरे समाज के लोगों ने इसका विरोध किया। इस दौरान एक युवक के साथ विशेष समुदाय के लोगों ने मारपीट कर दी। इसके बाद मौके पर जुटी भीड़ ने नमाज के लिए लगाए गए लाउडस्पीकरों को पोल से हदा दिया। दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए और पत्थरबाजी शुरू हो गई। पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागकर कर हालात काबू में किए। पथराव में डीसीपी भुवन भूषण यादव, एसएचओ अमित सिहाग सहित चार पुलिसकर्मी और कुछ मीडियाकर्मी भी घायल हो गए थे।

5 करोड़ रुपए का बिल पास करने की एवज में 15.6 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए सवाई मानसिंह अस्पताल के वित्तीय सलाहकार सहित तीन जनों को पकड़ा गया। एंटी करप्शन ब्यूरो की जयपुर ग्रामीण इकाई ने 5 करोड़ रुपए का बिल पास करने की एवज में 15.6 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए सवाई मानसिंह अस्पताल के वित्तीय सलाहकार बृजभूषण शर्मा, राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के कैशियर अजय शर्मा और सहायक लेखाधिकारी प्रकाश शर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरएमआरएस के प्रभारी डॉ.अधोक्षज जोशी को गिरफ्तार किया गया। कैशियर अजय शर्मा के जगतपुरा स्थित निवास से 50 लाख रुपए की नगदी भी मिली है. एसीबी को इन नोटों को गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी।

28 जून 2022 को उदयपुर के धान मंडी थाना इलाके की मालदास स्ट्रीट में भूत महल गली के अंदर टेलर कन्हैयालाल साहू की क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी थी। इसने पूरे देश में खौफ का माहौल पैदा कर दिया था। राजस्थान के उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के दोनों प्रमुख आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज़ अत्तारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस वारदात के बाद हत्यारों ने हत्या का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था और बड़े गर्व से इस भयानक हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने के बाद इस्लाम की निंदा करने वालों पर फिर से ऐसा ही हमला करने की चेतावनी दी थी। आरोपियों ने पैगम्बर मोहम्मद के बारे में की गई टिप्पणियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा निलंबित कर दी गई पार्टी नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में की गई सोशल मीडियो पोस्टो को लेकर टेलर कन्हैयालाल की हत्या की थी।

दिल्ली में श्रृद्धा मर्डर जैसा केस जयपुर में भी सामने आया है। एक सनकी ने अपनी ताई सरोज शर्मा की हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसके कई टुकडे कर दिए। किचन में टुकडे किए और मौका देखकर शव के टुकड़े जंगल में फैंकता रहा। लाश को तो ठिकाने लगा दिया लेकिन जब किचन में खून के दाग धो रहा था तो वहां मृतका की बेटी पहुंच गई। उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर विद्याधर नगर थाना पुलिस ने चाचा का बेटा अनुज से पूछताछ की तो उसने ताई की हत्या करना कबूल कर लिया। आरोपी अनुज ने बताया कि उसे ताई सरोज का बार बार टोकना बुरा लगता था। इसलिए उसने किचन में काम करने के दौरान सिर में हथौड़ा मार दिया। उसके बाद शव के टुकडे टुकडे कर उनको दिल्ली रोड पर जंगलों में ठिकाने लगा दिया।

हरमाड़ा थाना पुलिस ने जयपुर के दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर पति सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के पीछे की कहानी चौंकाने वाली है, जहां एक पति ने 1.90 करोड़ रुपये के लिए पत्नी और साले की हत्या करवा दी। पुलिस ने मृतका के पति समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
महिला के पति आरोपी महेश चंद ने मृतक महिला को बहलाकर मई 2022 में उसका बीमा करवा दिया। आरोपी महेश चंद ने मृतक महिला को पूरी बात नहीं बताई। बीमा में 12 वर्ष तक 29406 रुपए की अर्धवार्षिक किस्तें जमा करवानी थी, जिसकी एक किस्त जमा करवा दी गई थी। 40 साल तक मैच्योरिटी टाइम था. बीमा में 40 साल में बीमित व्यक्ति की मौत होती है तो उसके नॉमिनी को एक करोड़ और दुर्घटना में मौत होने पर 1 करोड़ 90 लाख रुपये मिलते हैं।

जयपुर के करणी विहार इलाके में 9 नवंबर को एक प्रॉपर्टी कारोबारी की सरेआम पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। तीन कारों में आए बदमाशों ने अचानक कारोबारी को लाठी-डंडों से पीटा जिसके बाद बाद इलाज के दौरान 10 नवंबर को सुबह बिजनेसमैन ने दम तोड़ दिया था। बता दें कि बीते बुधवार शाम करीब 5 बजे करधनी इलाके के रहने वाले प्रॉपर्टी कारोबारी विजेंद्र सिंह गुलाब अपनी स्कॉर्पियो कार से घर की तरफ जा रहे थे जहां अचानक एक बोलेरो कैंपर व एक अन्य कार से उनकी गाड़ी को रोका गया और विजेंद्र के गाड़ी पीछे लेने के बाद दोनों कारों से हथियारबंद बदमाश उतरे और गाड़ी को टक्कर मारते हुए उसके कांच तोड़ते हुए विजेंद्र पर हमला कर दिया था।

जोधपुर के भूंगरा गांव शादी के घर में 8 दिसंबर को हुए सिलेंडर ब्लास्ट में 35 लोगों की मौत हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोगों की चमड़ी पिघलकर घर के दरवाजे और दीवारों पर चिपक गई। हादसे के बाद ब्लास्ट में झुलसे 58 लोगों में से 55 घायलों को अस्पताल लाया गया था। चार से पांच साल के 10 से ज्यादा बच्चों की हड्डियां तक पिघल गई थीं। दरअसल, बाड़मेर जिले के खोखसर (गिड़ा) निवासी विजयसिंह की सबसे छोटी बेटी ओमकंवर की बारात जोधपुर के शेरगढ़ भूंगरा से आने वाली थी, जहां एक दिन पहले ही सिलेंडर ब्लास्ट के कारण दूल्हा समेत करीब 60 लोग झुलस गए थे।

राजस्थान के सीकर जिले में गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। राजू ठेहट का मर्डर सीकर जिला मुख्यालय पर उद्योग नगर क्षेत्र में उसके घर के पास बदमाशों ने गोली मार दी। इसके साथ ही बदमाशों ने कार की चाबी छीनने के लिए नागौर निवासी ताराचंद की भी हत्या कर दी थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने सीकर के गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। सोशल मीडिया पोस्ट में रोहित गोदारा ने लिखा था कि आज आनंदपाल और बलबीर की हत्या का बदला पूरा हुआ। उल्लेखनीय है कि सीकर जिले के ठेहट गांव का रहने वाले राजू ठेहट और साल 2017 में एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर आनंदपाल सिंह गैंग के बीच लंबे समय से दुश्मीन चल रही थी। कुछ समय पहले ही राजू ठेहट जेल से बाहर आया था। पुलिस ने इस मामले में हत्या करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था।