IPL 2025 में कमाल दिखा रही है मेरठ में बनी गेंद, जानिए कैसे तैयार होती है ये खास गेंद!

Last Updated:March 29, 2025, 16:29 IST
IPL 2025: आईपीएल में इस्तेमाल होने वाली गेंदें उत्तर प्रदेश के मेरठ में बनाई जाती हैं. 1980 से बीसीसीआई और आईसीसी ने मेरठ की गेंद को मान्यता दी है. एसजी कंपनी की गेंदों की सबसे ज्यादा डिमांड है.X
मेरठ में बनी क्रिकेट बॉल.
हाइलाइट्स
आईपीएल में मेरठ की बनी गेंदों का उपयोग होता है.एसजी कंपनी की गेंदों की सबसे ज्यादा डिमांड है.गेंद बनाने में एक सप्ताह से ज्यादा का समय लगता है.
मेरठ: इन दिनों आईपीएल का खुमार हर किसी पर छाया हुआ है. लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खेलते हुए बड़े उत्साह से देखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस गेंद से आईपीएल में मैच खेला जा रहा है, वह उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बनकर तैयार होती है? यह जानकारी लोकल-18 से खास बातचीत में सूरजकुंड स्पोर्ट्स व्यापारियों ने दी.
1980 के बाद से मेरठ की गेंद की बढ़ी डिमांडसूरजकुंड स्पोर्ट्स व्यापारी दीपक तलवार बताते हैं कि भारत में होने वाले हर क्रिकेट टूर्नामेंट में मेरठ की बनी गेंद का ही उपयोग किया जाता है. इनमें सबसे ज्यादा डिमांड एसजी कंपनी की गेंद की होती है. वर्ष 1980 में बीसीसीआई और आईसीसी ने मेरठ की गेंद को अपने नियमों के अनुसार बनाने की अनुमति दी थी, और तभी से इस कंपनी द्वारा बीसीसीआई और आईसीसी के निर्धारित नियमों के अनुसार गेंद बनाई जाती है. इसके बाद से, आईपीएल और अन्य टूर्नामेंटों में भी मेरठ की गेंद की डिमांड देश-विदेश में बढ़ी है.
ऐसे होती है गेंद तैयारस्पोर्ट्स व्यापारी ओंकार त्यागी बताते हैं कि गेंद ओवर के हिसाब से तैयार की जाती है. एक गेंद को तैयार करने में एक सप्ताह से ज्यादा का समय लगता है. सबसे पहले, लेदर की धुलाई की जाती है, फिर उसे सुखाया जाता है. इसके बाद, उसमें कई तरह के रंग किए जाते हैं और फिर गेंद को साइज के हिसाब से काटा जाता है. काटने के बाद, कारीगर गेंद की सिलाई करते हैं. फिर गेंद को आकार देने के लिए कुटाई की जाती है, और उसमें गोला भरकर मशीन से अंतिम आकार दिया जाता है. इसके बाद गेंद को बिक्री के लिए भेजा जाता है.हालांकि आजकल अन्य देशों में भी स्पोर्ट्स से संबंधित सामान बनता है, लेकिन क्वालिटी के कारण विश्व भर में लोग मेरठ की बनी गेंद और अन्य स्पोर्ट्स सामग्री का इस्तेमाल करते हैं.
Location :
Meerut,Uttar Pradesh
First Published :
March 29, 2025, 16:26 IST
homecricket
IPL 2025 में कमाल दिखा रही है मेरठ में बनी गेंद, जानिए कैसे तैयार होती है….