Ipl mega auction 2022 virender sehwag trolls ravichandran ashwin he sold out rajasthan royals 5 crore – कभी बटलर को मांकडिंग किया था आउट, अब खेलेंगे साथ
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें एडिशन में राजस्थान राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से विकेट चटकाते हुए नजर आएंगे. अश्विन स्पिन गेंदबाजी के साथ साथ निचले क्रम में एक उपयोगी बल्लेबाज की भूमिका भी निभा सकते हैं.
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022 ) के पहले दिन शनिवार को राजस्थान ने आर अश्विन को 5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. नीलामी में अश्विन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ने के बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अश्विन को मांकडिंग वाला किस्सा याद दिलाकर कुछ यूं मजे लिए.
यह भी पढ़ें: LIVE UPDATESआईपीएल ऑक्शन 2022: ऑक्शन के दौरान गिरे नीलामीकर्ता, दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी नीलामी
आर अश्विन आईपीएल के 14वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. इससे पहले वह 2019 में पंजाब किंग्स की ओर से खेले थे. अश्विन ने पंजाब की ओर से खेलते हुए राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) को मांकडिंग आउट किया था, जिसे लेकर खूब हो हल्ला हुआ था, हालांकि यह नियमों के मुताबिक था. अब अश्विन इंग्लैंड के बटलर के साथ आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का ड्रेसिंग रूम शेयर करते हुए नजर आएंगे.
Haha Ashwin to Rajasthan. Will love him plotting a Mankad with Buttler.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 12, 2022
टीम इंडिया पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सहवाग ने ट्वीट किया, ‘ हाहा, अश्विन राजस्थान टीम में गए. अब उन्हें बटलर के साथ मांकडिंग का प्लान करते हुए देख मुझे अच्छा लगेगा.’ अश्विन राजस्थान रॉयल्स में एक ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं. राजस्थान रॉयल्स ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी नीलामी में खरीद लिया है. लेफ्ट आर्मर तेज गेंदबाज बोल्ट (Trent Boult) को आईपीएल 2022 नीलामी में 8 करोड़ रुपये में राजस्थान ने खरीदा है, बोल्ट का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.
आर अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल नीलामी 2022 में 5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. (Photo- News 18)
राजस्थान रॉयल्स ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को भी अपने साथ जोड़ा है. हेटमायर ने अपना बेस प्राइस 1. 50 करोड़ रुपये रखा था, उन्हें राजस्थान ने भारी भरकम 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा. युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) भी इस बार आईपीएल में राजस्थान की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. पडिक्कल पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेले थे. बाएं हाथ के इस उदीयमान बल्लेबाज को राजस्थान ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL, IPL Auction, Jos Buttler, Rajasthan Royals, Ravichandran ashwin, Virender sehwag