IPL Mini auction 2026: 350+ खिलाड़ी, 77 स्लॉट… CSK और KKR के पास सबसे ज्यादा पैसे, आज होने वाले IPL मिनी ऑक्शन की 5 बड़ी बातें

Last Updated:December 16, 2025, 06:01 IST
IPL mini auction 2026: 350 से ज्यादा खिलाड़ी, 10 टीम और खरीदे जाने वाले 77 खिलाड़ी. आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. कोलकाता नाइटराइडर्स के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स सबसे ज्यादा पैसे लेकर अबुधाबी में होने वाले मिनी ऑक्शन में उतरेगी. संभावना जताई जा रही है कि कैमरन ग्रीन पर सबसे ज्यादा पैसे बरस सकते हैं.
आईपीएल मिनी ऑक्शन
अबु धाबी: आज दोपहर ढाई बजे से जब अबुधाबी में आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन का हथौड़ा चलेगा तो सारी निगाहें कैमरन ग्रीन पर होंगी. मिनी ऑक्शन में वर्ल्ड क्लास बॉलिंग ऑलराउंडर न होने के चलते ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन पर जमकर पैसों की बारिश हो सकती है. मिनी ऑक्शन का सीधा फायदा इस कंगारू ऑलराउंडर को होगा क्योंकि कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स को ऑलराउंडर की तलाश है और उनके पर्स में सबसे ज्यादा पैसे भी हैं.
कुल कितने खिलाड़ी खरीदे जाएंगे?ऑक्शन में 10 टीम 77 खिलाड़ियों को खरीदने उतरेंगी और सभी टीम के पास मिलाकर 237 करोड़ 55 लाख रुपये की राशि उपलब्ध है. मुंबई इंडियंसस की हालांकि नीलामी में ज्यादा भूमिका नहीं होगी क्योंकि उसके पास सिर्फ दो करोड़ 75 लाख रुपये उपलब्ध हैं और वह कुछ अनकैप्ड (जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो) खिलाड़ियों को उनके आधार मूल्य पर ही खरीद पाएगी.
कोलकाता के पास सबसे ज्यादा 64 करोड़ 30 लाखकैमरन ग्रीन के साथ-साथ वेंकटेश अय्यर और इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन पर भारी-भरकम बोली लग सकती है. कोलकाता नाइटराइडर्स के पास सबसे ज्यादा 64 करोड़ 30 लाख रुपये है. केकेआर की नजरें टीम को नए सिरे से तैयार करने पर टिकी होंगी. टीम को 13 खिलाड़ियों को खरीदना है और नीलामी में उसे मुख्य रूप से चुनौती सुपरकिंग्स से मिलने की उम्मीद है जिसके पास 43 करोड़ 40 लाख रुपये की राशि उपलब्ध है.
मेगा ऑक्शन से ज्यादा दिलचस्प क्यों होता है मिनी ऑक्शन?छोटी नीलामी हमेशा बड़ी नीलामी से अधिक दिलचस्प होती है क्योंकि फ्रेंचाइजी खास पसंद के साथ आती हैं और अलग-अलग कौशल वाले खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहती हैं. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के लिए हमेशा से बड़ी बोलियां लगती रही हैं, इसे देखते हुए ग्रीन, वेंकटेश अय्यर और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर सबसे ज्यादा दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य वाले खिलाड़ियों की सूची में हैं.
23 करोड़ 75 लाख वाले वेंकटेश अय्यर का क्या होगा?जहां तक वेंकटेश अय्यर का सवाल है तो नाइटराइडर्स के सीईओ वैंकी मैसूर को छोड़कर सभी का मानना है कि नीलामी में 23 करोड़ 75 लाख लाख रुपये की राशि काफी ज्यादा थी और अपने सबसे खराब सीजन में यह ऑलराउंडर इस राशि को सही ठहराने की कोशिश में ही लगा रहा. वेंकटेश के मामले में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनकी बोली 10 करोड़ रुपये से ऊपर जाती है जो उनके कौशल और काबिलियत को देखते हुए एक बोली होगी. मिनी ऑक्शन में राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड इस्तेमाल करने का कोई विकल्प नहीं है इसलिए अगर नाइटराइडर्स को वेंकटेश को वापस लेना है तो कुछ समझदारी भरे फैसले करने होंगे.
छुपारुस्तम साबित हो सकते हैं लिविंगस्टोन और डिकॉकस्पिन गेंदबाजी भी करने वाले इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी लिविंगस्टोन और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक भी 10 लाख डॉलर (नौ करोड़ रुपये) का आंकड़ा छू सकते हैं. डिकॉक ने बार-बार दिखाया है कि वह बल्ले से मैच विजेता हैं और विकेटकीपर के रूप में भी बहुत भरोसेमंद हैं.
About the AuthorAnshul Talmale
अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 16, 2025, 06:01 IST
homecricket
350+ खिलाड़ी, 77 स्लॉट…. आज होने वाले IPL मिनी ऑक्शन 2026 की 5 बड़ी बातें



