IPL Playoff scenario: GT ने 8 में से 6 मैच जीत लिए, CSK का सफर खत्म, पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल, क्या है प्लेऑफ का नया सिनारियो

Last Updated:April 22, 2025, 10:05 IST
IPL Playoff Qualification Scenario: गुजरात टाइटंस की जीत और कोलकाता नाइटराइडर्स की हार के साथ आईपीएल पॉइंट्स टेबल में काफी कुछ बदल गया. केकेआर के प्लेऑफ की रेस में पिछड़ते नजर आ रहा है तो गुजरात का सिक्का जमा ह…और पढ़ें
आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल प्लेऑफ क्वालिफिकेशन
हाइलाइट्स
गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में टॉप परGT का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग पक्काCSK, KKR, SRH और RR का रास्ता कठिन
नई दिल्ली: कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस ने 21 अप्रैल की रात कोलकाता नाइटराइडर्स को एकतरफा मुकाबले में 39 रन से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. इस जीत से टाइटंस के आठ मैच में 12 अंक हो गए हैं. मैच हारने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम छह पॉइंट्स के साथ सातवें पोजिशन पर आ गई है.
KKR को जीतने होंगे 7 में से 6 मैचकोलकाता नाइटराइडर्स को अगर टाइटल डिफेंड करने वाली तीसरी टीम बनना है तो यहां से हर मैच ‘करो या मरो’ की तर्ज पर खेलना होगा अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम को टूर्नामेंट में छह मैच और खेलने हैं. अगर केकेआर को अगर पक्का क्वालिफिकेशन चाहिए तो 16 पॉइंट्स तक पहुंचना होगा, ऐसे में उसे अगले छह में से पांच मैच जीतने होंगे. टूर्नामेंट में 10 टीम के साथ 14 पॉइंट्स लेकर सिर्फ आईपीएल 2024 में सिर्फ आरसीबी ही क्वालीफाई कर पाई थी.
मैदान पर एंकर ने पूछा था शादी कब हो रही है? शर्माकर न बोलने वाला क्रिकेटर ही आज हसीना का पति
इन टीमों की उम्मीद सबसे ज्यादादिल्ली कैपिटल्स ने सात मैच में से पांच जीते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स ने आठ मे से पांच मैच जीते हैं. इस तरह ये टीमें क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें पोजिशन पर है. सभी को 10-10 पॉइंट्स है. इनसे नीचे मुंबई इंडियंस है. जिसके पास आठ मैच में आठ अंक है. मुंबई को भी छह मैच और खेलने है. पांच बार की चैंपियन टीम भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है.
IPL 2025 पॉइंट्स टेबल
CSK को बाहर ही मानिएचलिए आपको प्लेऑफ क्वालिफिकेशन का गणित समझाते हैं. पॉइंट्स टेबल पर सबसे आखिरी पोजिशन पर चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स की पोजिशन सबसे खराब है. आठ मैच में सिर्फ दो जीत के साथ उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग असंभव है. चेन्नई को छह मैच और खेलने हैं अगर वो सारी जीत भी जाती है तो उसे दूसरी टीम की हार-जीत पर निर्भर रहना होगा.
SRH की कितनी उम्मीद जिंदा?पिछसे साल की फाइनलिस्ट टीम सनराइजर्स हैदराबाद को क्वालीफाई करने के लिए अपने सभी बचे हुए मैच जीतने होंगे. हैदराबाद नीचे से दूसरी पोजिशन पर है, जिसने सात में से दो मैच ही जीते हैं. चार पॉइंट लेकर वह दूसरी सबसे खराब नेट रन रेट वाली टीम है. प्लेऑफ में जगह बनाने की उनकी संभावना सीएसके से बेहतर है, क्योंकि इस टीम ने चेन्नई से एक मैच कम खेला है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 22, 2025, 10:01 IST
homecricket
KRR के हारते ही IPL पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल, क्या है प्लेऑफ का नया सिनारियो?