ipl rishabh pant I ऋषभ पंत के चेहरे से गायब हो रही मुस्कान, बॉडी लैंग्वेज में थकान, जानिए वजह

Last Updated:April 23, 2025, 12:39 IST
ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में चुने जाते है पर आईपीएल के सीजन 18 में वो लगातार स्ट्रगल कर रहे है. लगातार फेल होने का दबाव अब उनके चेहरे पर नजर आने लगा है. क्रिकेट जानकार मानते है कि …और पढ़ें
ऋषभ पंत ने सीजन 18 में बनाए है 9 मैचों में कुल 106 रन
हाइलाइट्स
ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में संघर्ष कर रहे हैं.पंत ने 9 मैचों में केवल 106 रन बनाए हैं.LSG को नॉकआउट में पहुंचने के लिए 3 मैच जीतने होंगे.
नई दिल्ली. दुनिया के कुछ गिने चुने खेलों में क्रिकेट वो खेल है जिसमें कप्तान का रोल बहुत बड़ा हो जाता है. कप्तान टीम को साथ लेकर चलता है और खुद ऐसा प्रदर्शन करता है कि बाकी के साथी खिलाड़ी उसको फॉलो करें. आईपीएल सीजन 18 में एक युवा कप्तान टीम को साथ लेकर चल रहा है और प्रदर्शन भी ठीक है पर खुद कप्तान अपने आप से खुश नहीं है.
ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं. इस बार लखनऊ के कप्तान कुछ कमाल नहीं दिखा पा रहे. LSG के मालिक संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को एक बड़ी रकम 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. लेकिन पंत का लगातार चल रहा फ्लॉप शो संजीव गोयनका के लिए सिर दर्द साबित हो सकता है. केवल ऋषभ पंत ही नहीं, बल्कि पूरी टीम का प्रदर्शन इस आईपीएल सीजन में ऊपर-नीचे जाता नजर आ रहा है.
रन के ‘आकाल’ से जूझ रहे हैं ऋषभ पंत
ऋषभ पंत दिल्ली के खिलाफ जब अंतिम ओवर में बल्लेबाजी करने आए तो ना तो उनके चेहरे पर वो नटखटपन था और ना ही मुस्कान. ऐसा लग रहा था कि पंत को जबरदस्ती बल्लेबाजी करने भेज दिया गया. पहरहाल पंत अंतिम ओवर में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और एक और शून्य वो अपने रिकॉर्ड में जोड़ गए. हालात इतने खराब है कि पत ने आईपीएल 2025 में खेले गए 8 मुकाबलों में केवल 106 रन ही बनाए हैं. वहीं 9वें मैच में भी पंत बिना रन बनाए ही आउट हो गए. इन 9 मैचों में ऋषभ पंत की औसत 13.25 रन की है. वहीं पंत का स्ट्राइक रेट 96.36 है. देखा जाए तो ऋषभ पंत एक मैच में 15 रन भी नहीं बना पा रहे. अब सवाल ये है कि अगर कप्तानी की वजह से ऐसा हो रहा है तो पंत खुद क्यों नहीं टीम मैनेजमेंट से बात करके इसका समाधान निकालते.
25 लाख का 1 रन
ऋषभ पंत का आईपीएल 2025 में लगातार चल रहा खराब प्रदर्शन संजीव गोयनका की जेब पर असर डाल सकता है. संजीव गोयनका को ऋषभ पंत का एक रन करीब 25.50 लाख रुपये का पड़ रहा है. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह गणना केवल LSG के लिए पंत के खर्च पर आधारित है और इसमें उनकी कुल आय, वेतन और अन्य आय शामिल नहीं है. देखना होगा कि आने वाले मुकाबलों में लखनऊ के कप्तान किस तरह रन बनाते हैं.
टॉप फोर में पहुंचने पर लगेगा जोर
लखनऊ सुपर जायंट्स अब तक आईपीएल 2025 में 9 मैच खेल चुकी है. लखनऊ अब तक 9 में से पांच मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि ऋषभ पंत की टीम को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. आठ मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल में LSG पांचवें नंबर पर बनी हुई है. अब तक टीम ने 10 अंक हासिल कर लिए हैं. साफ है बचे हुए 5 मैचों में LSG को कम से कम तीन मैच जीतने पड़ेंगे तभी उनके नॉकआउट में पहुंचने की संभावना बनी रहेगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 23, 2025, 12:39 IST
homecricket
ऋषभ पंत के चेहरे से गायब हो रही मुस्कान, बॉडी लैंग्वेज में थकान, जानिए वजह