ipl, rohit sharma, birthday I रोहित ने अपने 38वें जन्मदिन को बताया खास, जयपुर से आई सेलिब्रेशन की तस्वीरें

Last Updated:April 30, 2025, 13:34 IST
भारतीय रोहित शर्मा अपना 38वां जन्मदिन जयपुर में मनाया और इस जन्मदिन को बेहद खास बताया. रोहित ने एक इंटरव्यू में कहा कि 2024 में जन्मदिन मनाया तो एक भी आईसीसी ट्रॉफी उनके पास भी नहीं था आज 2025 में जब उनका जन्मद…और पढ़ें
रोहित ने बताया 38वें जन्मदिन को खास, क्योंकि 2-2 आईसीसी ट्रॉफी है उनके पास
नई दिल्ली. 30 अप्रैल का दिन आते ही एक ऐसे शख्स का चेहरा जेहन में आता है जिसका बिंदास अंदाज, चेहरे पर एक सुकून देने वाली मुस्कराहट और गेंदबाजों की पिटाई के लिए हमेशा एक अलग तरीके की रणनीति रहती है. बात कर रहे है भारतीय टीम को 2 आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा की. रोहित शर्मा आज 30 अप्रैल को अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने जयपुर में अपनी पत्नी के साथ अपना जन्मदिन केक काटा, जिसका वीडियो सामने आया है.
मुंबई इंडियंस टीम अपने अगले मैच के लिए जयपुर में हैं, जहां उसका सामना 1 मई को राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा. रोहित का केक काटने का वीडियो वायरल हो रहा है जो जयपुर का बताया जा रहा है, जहां मुंबई इंडियंस टीम ठहरी हुई है. रोहित शर्मा अपना जन्मदिन का केक काट रहे हैं, उनके साथ उनकी पत्नी रितिका सजदेह खड़ी हैं. रितिका रोहित को केक खिला रही हैं और फिर दोनों एक दूसरे को गले लगा लेते हैं.
रोहित के लिए 38वां जन्मदिन खास क्यों ?
अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाने वाले हिटमैन ने अपने जन्मदिन से पहले एक इंटरव्यू में कहा कि इस बार का जन्मदिन उनके लिए खासतौर पर बेहद अहम और खुशी देने वाला है क्योंकि 2024 में जब 30 अप्रैल आई तो उनके पास कुछ नहीं था पर 2025 की 30 अप्रैल आई तो उनके पास 2-2 आईसीसी ट्रॉफी हैं जो उनके बर्थडे को बेहद खास बनाती है. रोहित ने आगे बताया कि वो क्योंकि आईपीएल की वजह से ट्रैवल कर रहे है तो परिवार के और टीम के लोग के साथ ही बर्थडे सेलीब्रेट करेंगे. जयपुर में जब केक कटा तो रोहित के साथ उनकी रितिका मौजूद थी. रोहित-रितिका की शादी 13 दिसंबर 2015 को हुई थी. दोनों लम्बे समय से रिलेशन में थे, उनकी पहली मुलाकात 2008 में हुई थी. 30 दिसंबर 2018 को रितिका ने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम समायरा है. 15 नवंबर 2024 को रोहित दूसरी बार पिता बने, रितिका ने बेटे को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने अहान रखा. रितिका IPL 2025 मैचों के दौरान मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने कई मैचों में अपने बच्चों के साथ स्टेडियम में नजर आई हैं. अभी वह जयपुर में हैं, जहां हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम को राजस्थान रॉयल्स के साथ 1 मई को मैच खेलना है.
Rohit Sharma birthday celebration in Jaipur❤️🔥#HappyBirthdayRohit pic.twitter.com/j7JZ9TUTUM
— Rohan💫 (@rohann__45) April 29, 2025