IPL का ₹16,400 करोड़ का साम्राज्य उजड़ा! दो साल में टूटा सबसे बड़ा बिजनेस मॉडल, किसने तोड़ी T20 की गोल्ड माइन

Last Updated:October 16, 2025, 08:04 IST
IPL की वैल्यू में पहली बार लगातार दो साल गिरावट देखी गई है, क्रिकेट का सबसे महंगा ब्रांड आईपीएल अब अपनी चमक खोते जा रहा है. 8% की गिरावट बताती है कि सबकुछ ठीक नहीं है.आईपीएल
मुंबई: दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग आईपीएल के बूते बीसीसीआई विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बना है. मगर अब लगता है कि इस टी-20 लीग की चमक फीकी पड़ रही है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ब्रांड वैल्यू पिछले साल की तुलना में 8% घटकर ₹82,700 करोड़ से ₹76,100 करोड़ रह गई है.
लगातार दूसरे साल लगा झटका
ब्रॉडकास्टिंग एरिया में विलय और रियल मनी गेमिंग पर बैन के कारण ऐसा हुआ है. वार्षिक मूल्यांकन जारी करने वाली डी एंड पी एडवाइजरी के अनुसार यह लगातार दूसरा साल है, जब इस टी-20 लीग के मूल्य में गिरावट आई है, जो 2023 में ₹92,500 करोड़ से कम है.
क्यों लगा IPL को इतना बड़ा झटका?‘बियॉन्ड 22 यार्ड्स’ के हेडिंग के साथ अपनी रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि आईपीएल पारिस्थितिकी तंत्र के मूल्य में गिरावट दो प्रमुख ऑफ-फील्ड घटनाओं के कारण है- 2024 में प्रमुख प्रसारण कंपनियों वायकॉम 18 और डिजनी स्टार का विलय, जिससे मीडिया अधिकारों के लिए प्रतिस्पर्धा में कमी आई, और आरएमजी (रियल मनी गेमिंग) व्यवसाय में उन कंपनियों पर प्रतिबंध लगा जो प्रमुख प्रायोजक और विज्ञापनदाता थीं.
92,500 करोड़ से सीधे 76,100 करोड़!रिपोर्ट में कहा गया है, ‘इन वजहों के चलते आईपीएल के व्यावसायिक इतिहास में पहली बार लगातार गिरावट ला दी है, जिससे दो साल में इसके इकोसिस्टम का मूल्य लगभग ₹16,400 करोड़ कम हो गया है.’
Anshul Talmale
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 16, 2025, 08:04 IST
homecricket
IPL का ₹16,400 करोड़ का साम्राज्य उजड़ा! दो साल में टूटा सबसे बड़ा बिजनेस मॉडल