IPO News : पैसा कमाने का बंपर मौका, खुलेंगे 14 IPO, लक्ष्मी इंडिया, श्री लोटस डेवलपर्स और एनएसडीएल इश्यू भी कतार में

Last Updated:July 27, 2025, 12:27 IST
IPO News : इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में आईपीओ का जबरदस्त धमाका होने जा रहा है. कुल 14 कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्च कर रही हैं, जिनसे करीब ₹7300 करोड़ जुटाए जाने की तैयारी है. इनमें मेनबोर्ड और एसएमई, दोनों तरह की कंपनियां शामिल हैं.
लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस लिमिटेड (Laxmi India Finance Ltd) आईपीओ 29 जुलाई से 31 जुलाई तक खुला रहेगा. इसका साइज ₹254.26 करोड़ है. प्राइस बैंड ₹150 से ₹158 प्रति शेयर है और लॉट साइज 94 शेयरों का है. ग्रे मार्केट में यह इश्यू ₹13 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.

आदित्य इंफोटेक लिमिटेड (Aditya Infotech Ltd) इश्यू 29 से 31 जुलाई तक खुला रहेगा. ₹1300 करोड़ के इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹640-675 प्रति शेयर रखा गया है. ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹210 है.

श्री लोटस डेवलपर्स (Sri Lotus Developers) आईपीओ 30 जुलाई को खुलेगा और 1 अगस्त को बंद होगा. इश्यू का प्राइस बैंड ₹140-150 प्रति शेयर है. इसका GMP फिलहाल ₹32 चल रहा है. कंपनी में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान सहित कई फिल्मी सितारों का पैसा लगा है.

एमएंडबी इंजीनियर्स कंपनी का आईपीओ 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुलेगा. प्राइस बैंड ₹366 से ₹385 है. ₹650 करोड़ का यह इश्यू फिलहाल ग्रे मार्केट में ₹50 प्रीमियम पर चल रहा है.

एनएसडीएल (NSDL IPO) का बहुप्रतीक्षित आईपीओ 30 जुलाई को खुलेगा. निवेशक एक अगस्त तक इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. आईपीओ का प्राइस बैंड ₹760-800 तय किया गया है. GMP ₹136 है.

एसएमई सेंगमेंट में Repono Ltd का आईपीओ 28 से 30 जुलाई तक खुला रहेगा. प्राइस बैंड ₹91-96 प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयरों का है. GMP ₹21 है.

उमिया मोबाइल आईपीओ 28 जुलाई से खुलेगा और 30 जुलाई तक निवेशक शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. इसका प्राइस ₹66 प्रति शेयर तय किया गया है. ₹69.81 करोड़ का कायटैक्स फेब्रिक आईपीओ इश्यू 29 से 31 जुलाई तक खुलेगा. प्राइस बैंड ₹171-180 प्रति शेयर है.

बीडी इंडस्ट्रीज का एसएमई आईपीओ 30 जुलाई को ओपन होगा.यह 1 अगस्त तक ओपन रहेगा. प्राइस बैंड ₹102-108 है. मेहुल कलर्स लिमिटेड इश्यू भी 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुलेगा. प्राइस बैंड ₹68-72 प्रति शेयर रखा गया है.

टेक्यों नेटवर्क्स आईपीओ इश्यू 30 जुलाई से 1 अगस्त तक ओपन रहेगा. प्राइस बैंड ₹51-54 और लॉट साइज 2000 शेयरों का है.

Cash Ur Drive Marketing IPO 31 जुलाई से खुलेगा और 4 अगस्त तक निवेश किया जा सकेगा. प्राइस बैंड ₹123-130 है. रेनोल पॉलीकैम आईपीओ 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खुला रहेगा. Flysbs Aviation IPO 1 अगस्त को खुलेगा और 5 अगस्त तक चलेगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homebusiness
IPO News : पैसा कमाने का बंपर मौका, इस हफ्ते खुलेंगे 14 IPO



