यूपी की IPS दुल्हन, बिहार का IAS दूल्हा, राजस्थान में लिए ऐसे 7 फेरे, वायरल हो गई शादी

Last Updated:December 03, 2025, 15:35 IST
आईपीएस सुजीत शंकर और आईएएस चारू के शादी में कोटा के कई गणमान्य लोग शामिल हुए. दोनों के परिवार के सदस्य शादी समारोह में लोगों का आवोभगत करते दिखे.
राजस्थान में आईएएस और आईपीएस की शादी.
कोटा: सोशल मीडिया पर अक्सर शादियों की वीडियो वायरल होती रहती है. कभी ये जीजा साली की मस्ती वाले होते हैं, तो कभी दूल्हा दुल्हन का डांस. मगर, अब एक शादी कुछ खास वजह से वायरल हो रही है. दरअसल, देश के पहले हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट पर एक आईएएस और आईपीएस ने सात फेरे लिए. दोनों बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे.
राजस्थान कैडर के आईपीएस सुजीत शंकर और आईएएस चारु ने देश के पहले हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट पर शादी की. 1200 से 1400 करोड़ की लागत से तैयार यह छह किलोमीटर लंबा रिवर फ्रंट शादी की तस्वीरों में किसी फिल्मी सेट की तरह नजर आया. शानदार लोकेशन और हाई-प्रोफाइल मेहमानों के बावजूद समारोह पूरी तरह सादगीपूर्ण रहा.
गौरतलब है, दूल्हा आईपीएस सुजीत शंकर बिहार के रहने वाले हैं. फिलहाल कोटा ग्रामीण जिले के एसपी हैं. वहीं, दुल्हन आईएएस चारु उत्तर प्रदेश की निवासी हैं. हाल ही में वे शादी के आधार पर त्रिपुरा कैडर से राजस्थान कैडर में आई हैं. उनकी पहली पोस्टिंग रामगंज मंडी में एसडीएम के रूप में हुई है, जो कोटा ग्रामीण क्षेत्र में आता है.
शादी और उसके पूर्व होने वाले आयोजनों में कई बड़े नेता और अधिकारी शामिल हुए. इससे पहले 29 नवंबर को संगीत का कार्यक्रम हुआ, जिसमें शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिरकत की थी. 30 नवंबर को हुए शादी समारोह में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर पहुंचे. इसके बावजूद समारोह में दिखावा नहीं, बल्कि सादगी और आत्मीय माहौल देखने को मिला.
30 नवंबर को आईपीएस दूल्हे की निकासी में बारातियों ने डांस किया. दूल्हा सफेद शेरवानी पहन घोड़ी पर बैठकर आया. इसके बाद लाल जोड़े में सजी दुल्हन वरमाला के लिए स्टेज पर आई. दोनों की वरमाला के समय फूलों की बारिश की गई. रात करीब दो बजे दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए. विवाह स्थल की तस्वीरों ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा. चंबल नदी के 2.75 किमी लंबे किनारे पर विकसित यह फ्रंट अपने आप में एक अनूठी विरासत है.
First Published :
December 03, 2025, 15:35 IST
homerajasthan
IPS दुल्हनिया, IAS दूल्हा, राजस्थान में लिए 7 फेरे, वायरल हो गई शादी



