IPS Rajesh Arya : कौन हैं IPS राजेश आर्य, जो बने NTRO के हेड, LBSNAA में रह चुके हैं टीचर

IPS Rajesh Arya : केंद्र सरकार ने राजस्थान कैडर के 1994 बैच के आईपीएस राजेश आर्य को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (NTRO) का चेयरमैन बनाया गया है. महत्वपूर्ण टेक्निकल इंटेलिजेंस एजेंसी एनटीआरओ का काम नेशनल सिक्योरिटी और डिफेंस के लिए साइबर ऑपरेशन करना और इंटेलिजेंस जुटाना है. यह इंटेलिजेंस एजेंसी सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय के मातहत काम करती है.
आईपीएस राजेश आर्य वर्तमान में राजस्थान पुलिस में बतौर आईजी इंटेलिजेंस के पद पर सेवा दे रहे थे. उन्होंने साल 2017 में लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में भी पढ़या. इसके अलावा वह नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल सेक्रेट्रिएट (NSCS), दिल्ली में भी काम कर चुके हैं. आर्य राजस्थान के अलवर, कोटा, सीकर और करौली समेत कई जिलों में एसपी समेत विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके हैं. राजेश आर्य मूलत: हरियाणा के रहने वाले हैं.
नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (NTRO) एक टेक्निकल इंटेलिजेंस एजेंसी है. इसकी स्थापना साल 2004 में हुई थी. यह एजेंसी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और प्रधानमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट करती है. यह एजेंसी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सर्विलांस और सैटेलाइट के जरिए खुफिया जानकारियां जुटाती है. इसके बाद सरकार, सेना और अन्य संगठनों के साथ साझा करती है. एनटीआरओ के तहत एक नेशनल क्रिटिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोटेक्शन सेंटर बनाया गया है. जो सैटेलाइट के जरिए मॉनिटरिंग करता है.
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 08:45 IST