IPS Story: कौन हैं वह महिला आईपीएस, जिनकी आंखों से छलक पड़े आंसू, विधायक की फटकार पर भी रोई थीं
IPS Story: लगभग सात साल पहले गोरखपुर में एसएसपी रहते हुए इसी महिला आईपीएस अधिकारी की बहस एक स्थानीय विधायक से हुई थी, जिसके बाद वह रो पड़ी थीं. उस वक्त भी कैमरे के सामने उन्हें आंसू पोंछते देखा गया था. अब एक बार फिर वह भावुक हो गईं, और उनकी तस्वीरें व वीडियो हर तरफ वायरल हो रहे हैं. इस महिला आईपीएस अधिकारी का नाम चारू निगम है. चारू निगम वर्तमान में यूपी के औरैया जिले की एसपी थीं. हाल ही में यूपी में हुए कई आईपीएस अधिकारियों के तबादलों में उनका नाम भी शामिल था. चारू को अब पीएसी गाजियाबाद का सेनानायक बनाया गया है. उनकी पहली पोस्टिंग झांसी में हुई थी, इसके बाद वह कुछ समय के लिए गोरखपुर में रहीं और बाद में एसपी औरैया के पद पर तैनात हुईं. चारू निगम 2014 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने 2013 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी, जिसके बाद उन्हें यूपी कैडर का आईपीएस अधिकारी बनाया गया था.
आगरा से ताल्लुक रखता है परिवारचारू निगम का जन्म 4 जून 1986 को यूपी के आगरा में हुआ. उनका परिवार मूल रूप से आगरा का रहने वाला है, लेकिन उनके पिता एमएस निगम की दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) में नौकरी लगने के बाद से उनका परिवार दिल्ली में रहने लगा। चारू की पढ़ाई-लिखाई भी दिल्ली में ही हुई. चारू ने गणित और कंप्यूटिंग में बीटेक किया है. बीटेक के बाद उन्होंने नौकरी न करने का फैसला लेते हुए सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की. उनके पिता चाहते थे कि चारू आईएएस या आईपीएस बनें। चारू ने 2010 में सिविल सर्विसेज की परीक्षा दी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. आखिरकार 2013 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की.
कॉलेज में सुनती थीं डांटचारू निगम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह बचपन से ही काफी हंसमुख रही हैं. उनकी हमेशा हंसते रहने की आदत के कारण उन्हें स्कूल और कॉलेज में अक्सर डांट सुननी पड़ती थी. कई बार उन्हें इसके लिए सजा भी मिलती थी. उन्होंने कहा कि उनके पापा हमेशा उन्हें सपोर्ट करते थे, जिसकी वजह से वह इस मुकाम तक पहुंचीं. पढ़ाई को लेकर वह कभी खुद पर प्रेशर नहीं डालती थीं.
अब क्यों चर्चा में हैं चारू?आईपीएस चारू निगम एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में औरैया से गाजियाबाद ट्रांसफर होने के बाद वह एक वृद्धाश्रम गईं, जहां बुजुर्गों से मिलने के दौरान वह भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलकने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह रोते हुए बुजुर्गों को गले लगाती दिख रही हैं. बुजुर्ग भी उन्हें आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी चारू निगम तब चर्चा में आई थीं, जब गोरखपुर में एसएसपी के पद पर कार्यरत थीं. उस दौरान शराब की दुकान हटाने को लेकर धरने पर बैठे लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी. इस विवाद में स्थानीय विधायक राधामोहन दास अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने चारू निगम को जमकर फटकार लगाई थी. इस फटकार के बाद आईपीएस अधिकारी की आंखों में आंसू आ गए थे, और वह आंसू पोंछते हुए देखी गई थीं. बाद में चारू निगम ने इस मामले पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया था.
Tags: IPS Officer, IPS officers, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams, Upsc topper
FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 10:13 IST