ipvl 2024 veteran stars including harshal gibbs and suresh raina reached Greater Noida | IVPL के पहले सीजन का आगाज कल से, हर्षल गिब्स और सुरेश रैना समेत ये दिग्गज पहुंचे ग्रेटर नोएडा

‘अगले 10 दिनों का इंतजार’
गिब्स इस टूर्नामेंट में रेड कार्पेट दिल्ली की कप्तानी करेंगे। उन्होंने ग्रेटर नोएडा पहुंचकर कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। अगले 10 दिनों का इंतजार कर रहा हूं। यह रोमांचक समय है। मैंने पहले इनमें से एक या दो खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया है। उनके साथ खेलना अच्छा है। हमारे पास एक सुंदर टीम है।
IPL से पहले महिला क्रिकेटर मचाएंगी धमाल, शेड्यूल के साथ जानें कब-कहां देखें लाइव
यहां देखें लाइव प्रसारण
बता दें कि आईवीपीएल में छह मजबूत टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, जिनमें वीवीआईपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान लीजेंड्स, रेड कार्पेट दिल्ली, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, तेलंगाना टाइगर्स और मुंबई चैंपियंस शामिल हैं। 2 मार्च को होने वाले सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले प्रत्येक टीम लीग चरण के दौरान पांच मैच खेलेगी। शीर्ष चार टीम नॉकआउट में प्रवेश करेंगी। भारत में इस टूर्नामेंट को यूरोस्पोर्ट चैनल, डीडी स्पोर्ट्स और फैनकोड पर लाइव देखा जा सकता है।
आईपीएल 2024 के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब-कहां खेले जाएंगे मुकाबले