Iqbal Sakka: स्वर्ण शिल्प कलाकारी से दुनियाभर में जमाया सिक्का, अब तक बना चुके हैं 100 रिकॉर्ड
हाइलाइट्स
इकबाल सक्का ने हाल ही में अपना 100वां वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कराया है
इकबाल सक्का की कलाकृतियों सामान्य आंखों से देख पाना मुश्किल है
सक्का की कलाकृतियां भारत में बनने वाली 12 नंबर की सुई के छेद से निकल जाती है
उदयपुर. ‘खुद को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है’ इन पंक्तियों को उदयपुर के इकबाल सक्का (Iqbal Sakka) ने चरितार्थ कर दिखाया है. इकबार सक्का पूरी दुनिया में अनूठे कार्य के लिये जाने जाते हैं. अपनी सूक्ष्म स्वर्ण शिल्पकारी (Gold Miniature Artist) के माध्यम से इकबाल सक्का ने पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. इकबाल सक्का अब तक स्वर्ण सूक्ष्म शिल्पकारी के सौ से ज्यादा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा चुके हैं. इकबाल सक्का के प्रमुख रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया और मीरेकल्स वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित कई विश्व रिकॉर्ड दर्ज करने वाली किताबों में दर्ज हो चुके हैं.
इकबाल सक्का अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण सूक्ष्म कलाकृतियां बनाने के लिये पहचान बना चुके हैं. उन्होंने हाल ही में अपना 100वां वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कराया है. 100वां वर्ल्ड रिकॉर्ड इकबाल सक्का द्वारा बनाये गये तीर, कमान और बुल्स आईस बनाने के लिये दर्ज किया गया है. इकबाल सक्का की कई कृतियों को बिना सूक्ष्मदर्शी लेंस के देखना मुश्किल होता है. वे सोने से इतनी सूक्ष्म कलाकृतियां बना लेते हैं जिसे देखकर हर कोई आश्चर्यचकित हो जाता है.
फीफा वर्ल्ड कप के दौरान दुनिया का सबसे छोटा वर्ल्ड कप बनाया
यही नहीं हाल ही में इकबाल सक्का ने फीफा वर्ल्ड कप के दौरान दुनिया का सबसे छोटा वर्ल्ड कप बनाया तो वहीं फुटबाल खिलाड़ी का सूक्ष्म स्वर्ण जूता भी बनाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया था. हालांकि यह रिकॉर्ड दर्ज होने के लिये भेजा गया है. उसे विश्व रिकॉर्ड की श्रेणी में दर्ज होने का इंतजार किया जा रहा है. इकबाल सक्का द्वारा स्वर्ण सूक्ष्म कलाकृतियों की साइज महज मिलीमीटर में होती है. उन्हें सामान्य आंखों से कोई नहीं देख सकता. मजे की बात तो यह है कि इकबाल सक्का की कलाकृतियों का वजन इतना कम होता है कि सेना तोलने वाली मशीन भी इसका वजन नहीं आंक सकती है.
आपके शहर से (उदयपुर)
0.5 मिलीमीटर का तिरंगा झंडा भी बनाया है
इकबाल सक्का ने विश्व की सबसे छोटी चेन, चाय की केतली, सबसे छोटा स्वर्ण स्टाम्प, अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर के लिये भी तीन सूक्ष्म कलाकृतियां, सोने की ईंट, घंटा और खडाऊ के अलावा सोने चांदी की पुस्तक भी बनाई हैं. इन पुस्तकों में ओम, अल्लाह, क्रॉस और सिख धर्म का खंडा भी बनाया है. यही नहीं 0.5 मिलीमीटर का तिरंगा झंडा भी बनाया है. इकबाल सक्का की अधिकांश कलाकृतियां भारत में बनने वाली 12 नंबर की सुई के छेद से निकल जाती है. इकबाल सक्का को कई प्रमुख पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है. अब उन्हें सूक्ष्म स्वर्ण कलाकार के रूप में पुरी दुनिया में पहचान मिल चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amazing story, Rajasthan news, Success Story, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : January 15, 2023, 13:35 IST